युवा कांग्रेस का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 2 फरवरी से हरिद्वार में होगा जिसमें युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता भी करेंगे शिरकत – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

युवा कांग्रेस का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 2 फरवरी से हरिद्वार में होगा जिसमें युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता भी करेंगे शिरकत

देहरादून

युवा कांग्रेस दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर् का आयोजन करने जा रही है।

मीडिया प्रभारी युवा कांग्रेस शिवा वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 फरवरी को हरिद्वार स्थित जयराम आश्रम में सुबह 9 बजे प्रशिक्षण शिविर विधिवत रूप से शुरू किया जाएगा जिसका समापन 3 फरवरी को शाम 5 बजे किया जाना है।

प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय प्रभारी युवा कांग्रेस कृष्णा अल्लवरु, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ,प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य,पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत,पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, प्रभारी युवा कांग्रेस प्रदीप सूर्य, युवा कांग्रेस सह प्रभारी अभव्या चौहान एवं प्रदेश युवा कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी, विधानसभा स्तरीय पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल होंगे ।

युवा कांग्रेस का यह प्रशिक्षण शिविर अपने आप मे ऐतिहासिक होगा जो आगामी चुनाव एवं भविष्य के लिए राजनैतिक दशा एवम दिशा देने में मिल का पत्थर साबित होगा।

वर्मा ने कहा कि इस शिविर मैं एवं वरिष्ठ नेताओं से युवाओं को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा जो उनके वर्तमान एवं भविष्य में काम आएगा । आगामी चुनाव में युवा कांग्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका को लेकर भी इस शिविर में चर्चा की जाएगी, प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को प्रदेश स्तरीय ज्वलंत मुद्दों को आम जनमानस तक पहुंचाने हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा। बताया कि भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए उत्तराखंड के उन सभी सात यात्रियों का भी सम्मान किया जाएगा जिन्होंने भारत यात्रा में अपना सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.