एआईसीसी कोषाध्यक्ष अहमद पटेल के आकस्मिक निधन पर देश के साथ उत्तराखण्ड में शोक की लहर,पुष्पांजलि – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

एआईसीसी कोषाध्यक्ष अहमद पटेल के आकस्मिक निधन पर देश के साथ उत्तराखण्ड में शोक की लहर,पुष्पांजलि

देहरादून
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता, राज्यसभा सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट करते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, राजीव भवन देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में कांग्रेसजनों ने पार्टी नेता श्री अहमद पटेल के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन पर शोक प्रकट करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कांगे्रस पार्टी ने श्री अहमद पटेल ने पार्टी के कठिन से कठिन दौर में पार्टीजनों की हौसला अफजाई कर उनका मनोबल बढ़ाने का काम किया। उनके निधन से कांग्रेस पार्टी ने एक स्तम्भ खो दिया है। प्रीतम सिंह ने स्व.अहमद पटेल को कांग्रेस पार्टी का वरिष्ठ, निष्ठावान एवं कर्मठ नेता बताते हुए उनके निधन को पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति बताते हुए कहा कि स्व0 श्री अहमद पटेल ने पार्टी संगठन में विभिन्न पदों पर रहते हुए निःस्वार्थ भाव से पार्टी की नीतियों को आगे बढाने का काम किया। उनके आकस्मिक निधन से जो स्थान रिक्त हुआ है उसकी पूर्ति कभी नहीं हो सकती है वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दिलों में सदैव जीवित रहेंगे। शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देते हुए उन्होने कहा कि पूरा कांग्रेस परिवार इस दुःख की घडी में उनके साथ है, हम सभी कांग्रेसजनों की प्रार्थना है कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांन्ति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति देवें।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष लालचन्द्र शर्मा ने संचालन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्वांजलि अर्पित की।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित शोकसभा में प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, प्रदेश उपाध्यक्ष आर्येन्द्र शर्मा, प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र शाह, पूर्व मंत्री अजय सिंह, पूर्व विधायक रजकुमार, लखपत बुटोला, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, पूर्व प्रवक्ता गरिमा दसौनी, गिरीश पुनेड़ा, युवा कांग्रेस महासचिव संदीप चमोली, प्रदेश सचिव शोभाराम, दीप वोहरा, सुनित सिंह राठौर, भरत शर्मा, सुलेमान अली, सूर्यप्रताप राणा, भूपेन्द्र नेगी, आशीष सेमवाल, विशालमणि, अजय रावत, पुष्कर सारस्वत, विनोद धनोशी, मोहन काला, महेश जोशी, राजीव चैधरी,विकास नेगी एनएसयूआई धर्मवीर सैनी, राॅबिन पंवार, निखिल कुमार, देवीका रानी, राहुल, दिग्विजय, विवेक , सौरभ नौटियाल, अनूप पासी, हरेन्द्र सहावत, प्रियांश छावड़ा, आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.