ई-कलेक्ट्रेट और ई-आफिस के कार्यों में तेजी लायें
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने ई-कलेक्ट्रेट के कार्यों से जुड़े एनआईसी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को कलेक्ट्रेट में आयोजित ई-कलेक्ट्रेट की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिये।
उन्होंने निर्देश दिये कि ई-आफिस से जुड़े एच.आर.एम.एस (ह्यूमैन रिसोर्स मैनजमेंट सिस्टम), रिकार्ड मैनेजमेंट, फील्ड इ्रन्सपेसन ऑनलाईन मैनेजमेंट, ई-फाईलिंग सिस्टम के कार्यों का तेजी से ऑनलाईन सिस्टम डेवलपमेंट करें, जिससे 15 अगस्त तक ये कार्य इम्पलिमेंट हो सके। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट के कार्यों की पूरी प्रोसेज की समीक्षा करते हुए कहा कि कलेक्टेªट कार्यालयों के साथ ही तहसील सदर को भी ई-आफिस मोड पर संचालन करने के तेजी से प्रसास किये जायें। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट में ई-आफिस के कार्यों का ट्रायल शुरू हो चुका है और इसमें जो भी चीजें जोड़ी जानी है उनको भी तेजी से जोड़ा जाय। उन्होंने जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले आवेदनों के सम्बन्ध में निर्देशित किया कि प्राप्त होने वाले आवेदन स्कैन होने के पश्चात उन तक पंहुचे ऐसी प्रक्रिया पर कार्य किया जाय। उन्होंने कहा कि ई-आफिस के सभी कार्यों को तेजी से और बेहतर संचालन के लिए सभी सम्बन्धित विभाग व एजेंसी आपसी समन्वय से कार्य करें।
इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भाष्कर सिंह कुलियाल, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर संजीव चन्द्र सूंबा, अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रणजीत सिंह सहित ई-डिस्ट्रिक्ट प्रबंधक सुरेश सिंह उपस्थित थे।