20-सूत्रीय कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन विभाग, उत्तराखण्ड के द्वारा प्रकाशित प्रगति रिपोर्ट के अनुसार डीएम सोनिका के नेतृत्व में देहरादून ने फरवरी में किया प्रथम स्थान प्राप्त

देहरादून

जिलाधिकारी सोनिका के नेतृत्व में जनपद देहरादून ने बीस सूत्री कार्यक्रम मेें माह फरवरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

20-सूत्रीय कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन विभाग, उत्तराखण्ड के द्वारा प्रकाशित माह-अप्रैल, 2023 से माह-फरवरी, 2024 तक की प्रगति रिपोर्ट के अनुसार जनपद देहरादून द्वारा कुल पूर्णांक 102 के सापेक्ष 95 अंक प्राप्त कर 94.14 प्रतिशत की प्रगति के साथ प्रदेश में जनपद-देहरादून को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी सोनिका ने जनपद देहरादून को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान एवं उनकी टीम को (जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारियों) को शुभकामनाएं दी।

बीस सूत्रीय कार्यक्रम मेें कुमायू मण्डल को 102 में से 90 अंक प्राप्त हुए तथा प्रगति 88.24 प्रतिशत रही। वहीं गढवाल मण्डल को 102 में से 87 अंक प्राप्त हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.