एम्स में रिकवरी ट्रायल के अनुसार, एंटीबॉडी कॉकटेल से 6 का इलाज, कोविड के सामान्य उपचार से 20 प्रतिशत बेहतर …पद्मश्री रविकांत – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

एम्स में रिकवरी ट्रायल के अनुसार, एंटीबॉडी कॉकटेल से 6 का इलाज, कोविड के सामान्य उपचार से 20 प्रतिशत बेहतर …पद्मश्री रविकांत

देहरादून/ऋषिकेश

अ​खिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में अब ’एंटीबाॅडी काॅकटेल थैरेपी’ से भी कोविड मरीजों का उपचार शुरू कर दिया गया है। यह एक जीवन रक्षक दवा है और इस प्रक्रिया से मरीज का इलाज करने में मात्र एक घंटे का समय लगता है। विभिन्न राज्यों के 6 मरीज अब तक एम्स ऋषिकेश से इस स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठा चुके हैं।

एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने इस बाबत बताया कि बाजार में इस वायल की कीमत करीब 60 हजार रुपए है, लेकिन एम्स में कोविड मरीजों को यह दवा उपलब्धता के आधार पर दी रही है। यह दो दवाओं का मिश्रण है। उन्होंने कहा कि एंटीबाॅडी ड्रग काॅकटेल, कोरोना वायरस से लड़ने के लिए इम्यून सिस्टम की क्षमता की काॅपी करता है।

निदेशक प्रोफेसर रवि कांत ने बताया कि यह काॅकटेल, कोरोना वायरस को मानव शरीर की कोशिकाओं में प्रवेश करने से रोकता है। इसके अलावा इसके उपयोग से रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी वृद्धि होती है।

संस्थान में कोविड के नोडल अधिकारी डाॅ. पी.के. पण्डा जी ने बताया कि यह वायल 12 साल से अधिक उम्र के ऐसे कोविड पाॅजिटिव मरीजों को दी जा सकती है, जिनका वजन 40 किलोग्राम से अधिक हो। हाईरिस्क वाले ऐसे कोविड पाॅजिटिव मरीज जो किडनी, लीवर रोग, ब्लड कैंसर, दमा या श्वास संबंधी रोग से ग्रसित हैं, उन्हें इस थैरेपी से विशेष लाभ होता है। उन्होंने बताया कि एम्स, ऋषिकेश में अभी तक विभिन्न राज्यों के 6 कोविड मरीजों का इस थैरेपी से इलाज किया जा चुका है। इनमें एक 70 साल के बुजुर्ग व्यक्ति भी शामिल हैं। इस थैरेपे से उपचार पाने वाले यह सभी मरीज तेजी से ठीक हो रहे है।

मिली एवं कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ. योगेश बहुरूपी ने बताया कि कैसिरिविमैब और इमडेविमैब दो एंटीबाॅडी को मिलाकर बनाई गई एंटीबाॅडी काॅकटेल वायल हाई रिस्क वाले कोविड मरीजों के इलाज में बहुत ही उपयोगी है। मूलतः यह एक इंजेक्शन है और इस इंजेक्शन के माध्यम से कोविड उपचार की यह थैरेपी प्रक्रिया अधिकतम 1 घंटे में पूरी हो जाती है।

उन्होंने बताया कि रिपोर्ट कोविड पाॅजिटिव आने के 10 दिनों के दौरान इस थैरेपी का उपयोग करने से इलाज में विशेष लाभ प्राप्त होता है। इस काॅकटेल थैरेपी को देने के बाद मरीज को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ती।

संस्थान के जनरल मेडिसिन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ. मुकेश बैरवा ने बताया कि रिकवरी ट्रायल के अनुसार, एंटीबॉडी कॉकटेल से किया गया इलाज, कोविड के सामान्य उपचार की तुलना में 20 प्रतिशत बेहतर होता है। उन्होंने बताया कि यह स्टेराॅयड नहीं है लेकिन स्टेराॅयड की भांति ही जीवनरक्षक दवा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.