आठ सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के कार्यकर्ताओं ने दिया धरना – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

आठ सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

देहरादून उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा आगामी विधान सभा सत्र से पहले अपनी मागों को लेकर राज्य आन्दोलनकारियों एवं राज्य हितों को लेकर प्रातः 11-बजे गाँधी रोड़ दिन दयाल उपाध्याय पार्क में अपनी 08-सूत्रीय मागों को लेकर धरना दिया। उसके उपरान्त सभी राज्य आन्दोलनकारियों द्वारा स्वर्गीय बी एल सकलानी जी के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजली अर्पित कीं। राज्य आन्दोलनकारी मंच ने नारे लगाते हुऐ सरकार की कार्यशैली की कड़ी भर्त्सना क़ी धरने के उपरान्त सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान जी के माध्यम से जिलाधिकारी द्वारा संबोधित ज्ञापन माननीय मुख्यमन्त्री जी को 08- सूत्रीय मागं पत्र /ज्ञापन प्रेषित किया। आज सभी राज्य आन्दोलनकारियों द्वारा कोविड नियमों को ध्यान में रखकर सभी उचित दूरी बनाकर व फेस मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग कर प्रतिभाग किया ताकि सुरक्षित भी रहें औऱ अपनी आवाज भी उठाई जा सकें।
रविन्द्र जुगरान व जगमोहन सिहं नेगी ने कहा क़ि राज्य सरकार पिछ्ले तीन वर्षों से सरकार ने राज्य आन्दोलनकारियों क़ी लगातार अनदेखी क़ी हैं। जिससे सभी आन्दोलनकारियों में रोश हैं। जिलाध्यक्ष प्रदीप कुकरेती पूरण सिहं लिंग्वाल ने कहा क़ि माननीय मुख्यमन्त्री जी को अब हठ धर्मिता छोड़ राज्य आन्दोलनकारी लोगों की सुध लेनी चाहिए औऱ इन 08-मागों को तत्काल अमल करें। सुरेश नेगी व हरजिंदर सिहं ने कहा क़ि मुख्यमन्त्री को राजधानी , बेरोजगारी , लोकायुक्त व 10% एक्ट आदि लम्बित मामलों का निस्तारण शीघ्र करें। *मुख्यतः 08-सूत्रीय मांग…*.
✊🏻 मुजफ्फरनगर, खटीमा मसूरी गोली काण्ड के दोषियों को सजा दिलाओ।
✊🏻 राज्य आन्दोलनकारियों के 10% क्षैतिज आरक्षण (शिथिलता) का एक्ट शीघ्र जारी करे एवं एक समान पेँशन के साथ ही आन्दोलनकारियों के 04-वर्षो से लम्बित मामलो का निस्तारण करने के साथ ही राज्य आंदोलनकारी कल्य़ाण परिषद का शीघ्र गठन करें एवं बी एल सकलानी के तथ्यों व संकलनों को शहीद स्मारक में संजोया जाय।
✊🏻 स्थाई राजधानी गैरसैण शीघ्र घोषित करों।
✊🏻 समूह ” ग ” क़ी मेँ भर्ती हेतु रोजगार कार्यालय में पंजीकरण अनिवार्य करों।
✊🏻 राज्य मेँ सशक्त लोक आयुक्त गठन करों।
✊🏻 राज्य का भू-कानून लागू करों एवं जन विरोधी भू कानून वापस लों।
✊🏻 राज्य मेँ 2025 के होने वाला परिसीमन क्षेत्रफल के आधार पर हो।
✊🏻 बेरोजगारो के लिए रिक्त पदों पर भर्ती व्यवस्था शीघ्र लागू करों। आज धरने में मुख्यतः जगमोहन सिहं नेगी , रविन्द्र जुगरान , प्रदीप कुकरेती , सुरेश नेगी , पूरण सिहं लिंग्वाल , पुष्पलता सिलमाणा , केशव उनियाल , हरजिंदर सिहं , राजेश पान्थरी , भूपेन्द्र नेगी , सतेन्द्र नौगाइ , वीरेन्द्र सकलानी , रामलाल खंडूड़ी , जीत्पाल बर्त्वाल , राकेश नौटियाल , सुमन भण्डारी , अमर सिहं , सुशील विरमानी , प्रभात डन्ड्रियाल , चन्द्र किरण राणा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.