देहरादून
सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकॉल (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आज विधानसभा स्थित कार्यालय में निजी विश्वविद्यालयों के चैयरमैन, कुलपति एवं कुलसचिवों के साथ वार्ता की। बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ रावत ने छात्रों की पढ़ाई, परीक्षाओं का आयोजन एवं कर्मचारियों का वेतन सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में छात्रों की पढ़ाई पर चर्चा करते हुए निजी विश्वविद्यालयों ने बताया कि उनके यहां इस शैक्षणिक सत्र की पढ़ाई पूरी हो चुकी है। वहीं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ रावत ने कहा कि बैठक में परीक्षाओं के आयोजन को लेकर मंथन हुआ और भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार सभी विश्वविद्यालयों में जुलाई माह में परीक्षा का आयोजन पर सहमति बनी।
वहीं उन्होंने बताया कि बैठक में उन विषयों की जून में ऑन लाइन परीक्षा कराने पर सहमति दी गई जिन विषयों के प्रेक्टिकल नहीं है। वहीं नए छात्रों के ऑनलाइन प्रवेश जुलाई से कराने पर भी सहमति बनी।
वहीं बैठक में सचिव उच्च शिक्षा विनोद रतूड़ी, निदेशक उच्च शिक्षा डॉ अशोक कुमार, संयुक्त निदेशक कुमकुम रौतेला, उप निदेशक ए एस उनियाल, कुलाधिपति ग्राफिक एरा विवि. कमल घनसाला, कुलाधिपति क्वांटम विवि अजय गोयल,कुलपति स्वामी राम हिमालयन विवि विजय धस्माना, कुलपति आईएमएस विवि अमित अग्रवाल, कुलपति उत्तरांचल विवि प्रो. राजेश बहुगुणा, रजिस्टर पेट्रोलियम विवि वीरा दत्ता सहित आदि उपस्थित रहे।