देहरादून
उत्तराखण्ड राज्य के लिए मौसम विज्ञान केंद्र ने एक बार फिर से तीन घंटे का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया।
आज शाम 4:15 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के सात जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी रहा।
पूर्वानुमान के अनुसार मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए राज्य के देहरादून, टिहरी, नैनीताल, अल्मोड़ा तथा चंपावत ,पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ तेज बौछार होने की चेतावनी जारी की है मौसम विभाग ने इसके अलावा राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों में गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की भी संभावना जताई।इस बीच मौसम विभाग ने पिछली 3 घंटे में लोहाघाट में 30 एमएम गंगोलीहाट में 19mm ,जागेश्वर में 28 एमएम बस्तिया में 15 टनकपुर में 14.5 और चलथी में 7 एम एम करनपुर में 23mm बरसात दर्ज की है।
प्रदेश की राजधानी दून के कई इलाकों में जमकर हुई झमाझम बारिश से जनजीवन दूभर रहा। दूंन के इंद्र रॉड प्रीतम रॉड कर्जन रॉड सहित डालन वाला के कई इलाको में नालियां भरी नज़र आई। वहीं घण्टाघर के आसपास घुटनों घुटनों तक पानी भरा दिखा।
हालांकि हाल ही में कुछ बच्चों को स्कूल की छुट्टी के बाद बाहर रॉड पर करंट लगने की बात कुछ दिन पूर्व सामने आई थी।उसके बाद भी प्रशासन ने कोई सुध नही ली।अब भी बारिश के बाद वहां से निकलना मुश्किल भरा काम है।
रविवार शाम हुई बारिश के पानी मे दर्जन भर वाहन फसे नज़र आये अधिकांश या तो पलट गयी या फिर बन्द हो गयी। लोग काफी देर तक फसे रहे। जाम देर तक लगने से बुद्धा चोक पर तैनात पुलिसकर्मी परेशान नज़र आये।