रिहायशी क्षेत्रों में लंबे समाय से घूम रहा गुलदार वन विभाग की मेहनत और मशक्कत के बाद पिंजरे में हुआ कैद,क्षेत्र के लोगो ने ली राहत की सांस

देहरादून

सूबे की राजधानी के रिहायशी इलाके में घूम रहे गुलदार का आखिरकार वन विभाग ने रेस्क्यू कर ही लिया।

जिसके बाद क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली। यह गुलदार बीते कई दिनों से बालावाला, नथुवाला, शमशेरगढ़,तुनवाला और इसके आस पास के इलाके में देखा जा रहा था। क्षेत्र में गुलदार की धमक से लोगों में दहशत थी। इसे देखते हुए वन विभाग और पुलिस ने गश्त बढ़ाई थी और वन विभाग ने कुछ जगहों पर पिंजरा भी लगा दिया था, लेकिन गुलदार हाथ नहीं आ रहा था।

हालांकि गुलदार की तस्वीर कई इलाको में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुई थी, शमशेरगढ़ के में गुरुवार करीब 5 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद वन विभाग की टीम ने आखिरकार गुलदार को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। खबर मिली की शमशेरगढ के एक घर की।बाउंड्रीवाल पर गुलदार बेटा देगा गया है। तूरत फुरत वन विभाग की टीम रायपुर रेंजर राकेश नेगी,फारेस्ट गार्ड सरदार सिंह,पूर्ण रावत और रेस्क्यू टीम मेंबर जितेंद्र बिष्ट,सुदर्शन सिंह मौके पर पहुंच गए।टीम के साथ फूंचे पशु चिकित्सक प्रदीप मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर दिया। जिसको। बाद में जंगल के भीतर टीम ने सुरक्षित छोड़ दिया।

इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। कई लोगो ने बताया कि देर रात को निकलने वाले लोगो ने अंधेरा होने से महले ही घर में कैद होना शुरू कर दिया था। बच्चो बुजुर्गो और महिलाओ ने घर से बाहर बेटाइम निकलना बंद कर दिया था।

क्षेत्र के रेंज अधिकारी राकेश नेगी के अनुसार, रायपुर क्षेत्र में मसूरी वन प्रभाग के द्वारा क्षेत्र से रेस्क्यू किया गया गुलदार मादा है, जिसकी उम्र लगभग डेढ़ से 2 वर्ष के बीच है। वन विभाग की टीम ने करीब एक सप्ताह की कड़ी मशक्कत के बाद इस मादा गुलदार पकड़ने ने सफलता हासिल की है।लेकिन क्षेत्र के लोगो के सहयोग के चलते ही यह संभव हो पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.