आखिर कौन होगा 2022 का उत्तराखण्ड सीएम, दावेदारों की अपने पक्ष में लॉबिंग जारी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

आखिर कौन होगा 2022 का उत्तराखण्ड सीएम, दावेदारों की अपने पक्ष में लॉबिंग जारी

देहरादून

उत्तराखण्ड में चुनावी परिणाम आ चुके हैं।अब इंतजार है तो सिर्फ सीएम के नाम की घोषणा का, ओर वो तो भाजपा आलाकमान को ही तय करना है। लेकिन उसके लिए कब क्या कैसे होने जा रहा है 2022 के लिए भाजपा का सीएम का चेहरा कोन बनने जा रहा है।

ये तो भविष्य के गर्भ में छुपा प्रश्न है लेकिन जनता उत्सुक है कि आखिर वो को होगा जिसके सिर पर सजेगा ये ताज वो ब्राह्मण होगा या ठाकुर,क्षेत्रीय होगा या बाहरी, महिला होगी या पुरुष हर जगह सस्पेंस नज़र आने लगा है।

पूर्व सीएम धामी ने राजयपाल को अपना इस्तीफा भी सौंप दिया है। आधा दर्जन विधायक भी उनके लिए अपनी सीट छोड़ने को तैयार हैं। हालांकि उसके लिए सुना उनको पार्टी की तरफ से इनमें से कुछ को इस प्रयास के लिए डपट भी पड़ी है।

उधर त्रिवेंद्र,निशंक,सतपाल,अनिल बलूनी, धन सिंह, मदन कौशिक,अजय भट्ट के साथ पूर्व सीएम की सुपुत्री ऋतु खंडूड़ी के नाम भी चर्चा में हैं। कहीं इन सबकी आपसी खींचतान के चलते बाहरी व्यक्ति तो नही बन रहा सीएम ?

लेकिन ये तो वक्त ही बताएगा कि ये ताज आखिर किसके सिर सजेगा और इस अनुत्तरित प्रश्न का जवाब भी वक्त ही देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.