भूपेंद्र फरासी के बाद त्रिलोक सिंह सजवान के कांग्रेस में आने से हीरा का हाथ हुआ और मजबूत – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

भूपेंद्र फरासी के बाद त्रिलोक सिंह सजवान के कांग्रेस में आने से हीरा का हाथ हुआ और मजबूत

देहरादून

रायपुर में आयोजित जनसभा में आप पार्टी के रायपुर व मसूरी के पूर्व प्रभारी, व पूर्व जिलाध्यक्ष त्रिलोक सिंह सजवान ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ आम आदमी पार्टी छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया। कांग्रेस में यह सजवाण की घर वापसी है। उनके साथ भाजपा नेता प्रमोद नौटियाल भी कांग्रेस में शामिल हुए,इनसे पहले आप के एक और वरिष्ठ नेता भूपेंद्र फरासी ने भी हीरा सिंह बिष्ट को समर्थन देते हुए कांग्रेस में अपनी आस्था व्यक्त की है। फरासी बीजेपी प्रत्याशी को पूर्व में प्रधान पद पर हरा चुके हैं।

इस अवसर पर त्रिलोक सिंह सजवान ने कहा कि कांग्रेस ही सही मायने में प्रदेश का विकास कर सकती है। रायपुर विधान सभा में जहां एक तरफ स्वच्छ छवि के अनुभवी ईमानदार कांग्रेस के प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट है, वहीं दूसरी तरफ धन बल बाहुबल और हर तरह के हथकंडे अपनाने वाले भाजपा के खाऊ और बिकाऊ प्रत्याशी है। उनके कार्यकाल में क्षेत्र का विकास बुरी तरह प्रभावित हुआ। प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व काबिना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण एवं महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने फूल मालाओं से त्रिलोक सजवान का कांग्रेस में स्वागत किया।

इस अवसर पर रायपुर से कांग्रेस प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि सरकार में रहते हुए हमने युवाओं को नवोदय विद्यालय सिडकुल एवम आई टी पार्क के माध्यम से रोजगार दिया एवम स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना की। आज भाजपा सरकार हमारे शहर की शान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री,आई आर डी ई जैसे प्रतिष्ठानों जिनमे यहां के युवाओं को रोजगार मिलता था उन्हें बंद करने निजीकरण करने पर तुली है।

कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी सुभाष शर्मा ने कहा कि अब समय आ गया है कि जनता को फैसला लेना है जिससे प्रदेश को सही नेतृत्व मिल सके।

सजवाण के साथ आप पार्टी छोड़ने वालों में सतेंदर उनियाल दीपक शर्मा, कैलाश रमोला, रवि बिष्ट, जयश्री, संजू कंडारी आदिल खान, फारूक अली, प्रदीप पंवार, सुखदेव रावत, दिगम्बर भंडारी, जयपाल तड़ियाल कपिल राणा, मनोज राणा प्रमुख रूप से रहे।

इस अवसर पर सोसल मीडिया अध्यक्ष शिल्पी अरोरा, महेंद्र नेगी,महेश जोशी, प्रवीन पुरोहित,प्रकाश पुरोहित, विनीत डोभाल,मंजू डोभाल, अनिल क्षेत्री, पूनम कंडारी, राकेश भट्ट, रोबिन पंवार,गुलशेर मियां, प्रतिमा शर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.