सायकल से विधान सभा पहुंच कर कांग्रेस विधायको ने जताया महंगाई का विरोध,पुलिस से हुई धक्का मुक्की, प्रीतम ने जताई नाराजगी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

सायकल से विधान सभा पहुंच कर कांग्रेस विधायको ने जताया महंगाई का विरोध,पुलिस से हुई धक्का मुक्की, प्रीतम ने जताई नाराजगी

देहरादून

महंगाई ने पूरे देश प्रदेश में आम जनमानस की कमर तोड़कर रख दी है। बढ़ती महंगाई के विरोध में विपक्ष लगातार सवाल खड़े करता रहा है। ऐसे में कांग्रेस ने भी उत्तराखंड विधानसभा पहुंचने को लेकर वीरवार को साइकिल रैली के माध्यम से प्रदर्शन किया।

प्रदेश में बढ़ती महंगाई के विरोध में नेहरू काॅलोनी स्थित चंचल डेरी चौक से विधानसभा भवन के मुख्य द्वार तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया था। इसके माध्यम से पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के भावों में अप्रत्याशित वृद्धि की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया गया।

उत्तराखण्ड विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने साफ तौर पर कहा कि जिस तरह से चारो तरफ से आम जनमानस पर महंगाई की मार पड़ रही है ऐसे में लोग साइकिल चला कर ही इस महंगाई से बच सकते हैं। उनके अनुसार न केंद्र सरकार और न ही राज्य सरकार जनता को राहत देने को तैयार है ऐसे में जनता की जेब पर डाका डालना ही वो सरकारों का एकमात्र उद्देश्य रह गया है।

हालांकि इस दौरान पुलिस ने सायकल पर विधानसभा जा रहे विधायको को दो तीन बार बेरिकेडिंग पर रोकने की भरसक कोशिश की इस दौरान धक्का मुक्की भी की गई।परन्तु विधायकों द्वारा विरोध करने पर उनको जाने दिया गया। सभी ने एकमुश्त रूप सेे सरकार को अपने ऊपर पुलिस की ज्यादती बताया कहा सरकार ने ये गलत तरीका अपनाया है इसको किसी भी कीमत पर बख्शा नही जायेगा ।
लोकतंत्र में अपनी आवाज़ उठाने का सबको अधिकार है। सरकार अपनी ताकत से गरीब मजलुमो की आवाज़ को दबा देना चाहती है।

इस मौके पर विधान सभा मे नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के साथ उपनेता कर्ण माहरा, कांग्रेस विधायक आदेश चौहान,फुरकान अहमद,काज़ी निज़ामुद्दीन,मनोज रावत,राजकुमार,ममता राकेश के साथ महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा,जिलाध्यक्ष संजय किशोर,प्रदेश सचिव टीटू त्यागी,पूर्व पार्षद आनंद त्यागी,युवा कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रोबिन त्यागी,उपाध्यक्ष आशीष चमोली,अजय नेगी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.