पर्वतीय प्रदेश उत्तराखण्ड में में सोमवार को कोरोना के 205 नये मामले सामने आए हैं।
इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 89850 तक पहुंच गई है।
अब तक प्रदेश में कोरोना के 81688 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं।
प्रदेश में मौजूदा कोरोना संक्रमितों के एक्टिव केस 5511
राज्य में कोरोना संक्रमितों का रेट 90.92 प्रतिशत पहुचा।
राज्य में अभी तक 1489 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की मृत्यु
हो चुकी है।
राज्य मे अभी तक 1644832 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव
आ चुकी है।
12862 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट अभी पेंडिंग है।
जबकि आज 11650 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव है ।
आज टेस्टिंग के लिए लैब में 11920 सैम्पल भेजे गए।
हालांकि जिलावार नए रोगियों की बात की जाए तो
बागेश्वर में 4, चमोली में 7, चम्पावत में 13, देहरादून में 83, हरिद्वार में 20, नैनीताल में 36, पौड़ी में 8, पिथौरागढ़ में 3, टिहरी में 2, ऊधमसिंह नगर में 17 एवं उत्तरकाशी में 12 नए मामले सामने आए जबकि अल्मोड़ा और रुद्रप्रयाग में कोई नया मरीज नही मिला।