देहरादून
यूथ कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रोबिन त्यागी के नेतृत्व में थाना डालनवाला देहरादून में एक तहरीर दी गयी जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पंजीकृत करनेे की बात करते हुए कहा कि दिनांक 12 अगस्त शाम 5 बजे एक
हिदी चेनल आजतक पर किसी मुद्दे को लेकर एक डिबेट चल रही थी जिस डिबेट में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा वह कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता स्वर्गीय श्री राजीव त्यागी मौजूद थे, डिबेट के बीच में संबित पात्रा ने राजीव त्यागी को बार-बार जयचंद बोला और उनको कई बार अपमानित किया और उनके माथे पर लगे तिलक को लेकर भी अपमानजनक टिप्पणी की जिससे उनके हृदय को बहुत बड़ा आघात हुआ जिससे वह यह अपमान बर्दाश्त नहीं कर पाए और हृदय गति रुकने से उनकी मृत्यु हो गई। तहरीर में कहा गया कि उनकी मृत्यु का कारण संबित पात्रा भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता की वजह से ही हुुुई है। क्योंकि उनके द्वारा ही बार-बार उनको जयचंद और उनके धर्म को लेकर उन पर अपमानजनक टिप्पणी की जिससे उनकी मृत्यु हो गई असंबित पात्रा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करें.. तहरीर देने में रोबिन त्यागी कार्यकारी जिला अध्यक्ष यूथ कांग्रेस,विनीत प्रसाद भट्ट बंटू प्रदेश महासचिव, नयन सती अध्यक्ष रायपुर विधानसभा, मोहित मेहता अध्यक्ष राजपुर विधानसभा, सिद्धार्थ वर्मा अध्यक्ष धर्मपुर विधानसभा, तुषार पाल प्रदेश संयोजक,अजय रावत प्रदेश सचिव पिंटू मोरिया, महासचिव मोहम्मद इकरार महासचिव, शिवम ध्यानी महासचिव, आदित्य बिष्ट गौरव रावत आदि मौजूद रहे