देहरादून
सावन का महीना है कांवड़ चल रही है और ऐसे में ट्रांसफर की बयार भी चाल रही है,खैर ये तो शासन प्रशासन को दुरुस्त रखने के लिए होना भी चाहिए।अबकी बार बारी थी फॉरेस्ट डिपार्टमेंट मुख्यालय की तो शासन ने 32 रेंजर्स इधर से उधर करते हुए लिस्ट जारी कर दी है..