देहरादून
केंद्र सरकार द्वारा अनलॉक 3.0 की गाइड लाइन जारी करने के बाद उत्तराखंड सरकार ने भी आज अनलॉक 3 की गाइडलाइन जारी कर दी है। जिसके तहत लॉकडाउन केवल कंटेनमेंट जोन तक सीमित कर दिया गया है।
जिलाधिकारी आवश्यकतानुसार बफर जोन का निर्धारण कर सकेंगे।
आवश्यक एवम महत्वपूर्ण पॉइंट…
स्कूल, कॉलेज, शैक्षिक संस्थान, कोचिंग संस्थान 31 अगस्त तक बंद ही रहेंगे। ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग की परमिशन रहेगी।
सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल भी अभी बंद रहेंगे।
योग संस्थान और जिम सेंटर सरकार की अनुमति के बाद 5 अगस्त से खोले जा सकेंगे।
अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी केवल गृह मंत्रालय के आदेश पर ही खोले जाएंगे।
स्वतंत्रता दिवस के समारोह आयोजित किए जा सकेंगे
लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग समेत तमाम प्रोटोकॉल का पालन करने के बाद ही यह आयोजित होंगे
अन्य राज्यों से उत्तराखंड में आने वाले तमाम लोगों को स्मार्ट सिटी की वेबसाइट में पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।
बॉर्डर चेक पोस्ट पर तमाम कागज मांगे जाने पर उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा।
इसके अलावा कोरोना का टेस्ट करवा कर आने वाले यात्रियों को मंजूरी मिलेगी। जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव होगी वही यात्री राज्य में प्रवेश कर सकेंगे
कोरोना से संक्रमित राज्यों से या शहरों से आने वाले तमाम यात्रियों को 14 दिन क्वारंटाइन होना अनिवार्य ही होगा।
राज्य के अंदर आवाजाही के लिए किसी भी पास की जरूरत नहीं होगी।
राज्य के अंदर आने जाने पर किसी को भी क्वॉरेंटाइन होने की जरूरत नहीं होगी।
ऐसे यात्री जो एसिंप्टोमेटिक हैं अगर वह उत्तराखंड आ रहे हैं, उनको स्मार्ट सिटी वेब पोर्टल में अपना पंजीकरण कराना जरूरी होगा। इसके अलावा उन्हें 14 दिन क्वॉरेंटाइन में अवश्य रहना होगा।
प्रदेश भर में सभी होटल होमस्टे और हॉस्पिटैलिटी सर्विस खोली जाएंगी। लेकिन होटल मैनेजमेंट के लोगों को यह सुनिश्चित करना होगा कि जो भी बुकिंग हो वह कम से कम 7 दिन की ही हो।
जो भी यात्री दूसरे प्रदेश से अपना कोरोना टेस्ट करवा कर उत्तराखंड आ रहा है और उसकी रिपोर्ट नेगेटिव है उन्हें इस तरह के किसी भी बंधन में बंधने की जरूरत नहीं होगी।
सभी रेस्टोरेंट खोले जाएंगे लेकिन प्रोटोकॉल का पालन होगा।
शॉपिंग मॉल भी प्रदेश भर में खोले जाएंगे लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा।
वहीं राज्य भर के सभी बाजारों को खोलने के आदेश कर दिए गए हैं।
शादी विवाह से जुड़े बैंक्विट हॉल,कम्युनिटी हॉल को शादी ब्याह के लिए खोला जा सकेगा।
लेकिन शादी में 50 से ज्यादा अतिथि नहीं आ पाएंगे।