एआईसीसी के संगठन महामंत्री के सी वेणुगोपाल ने सभी प्रदेश अध्यक्षो ओर कोंग्रेस शाषित परदेशी के मुख्यमंत्रियों से की कोरोना पर ऑनलाइन मीटिंग

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संगठन के.सी. वेणुगोपाल, सभी प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्ष गणों, कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों तथा सभी प्रदेशों के नेता प्रतिपक्ष से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कोरोना महामारी की जानकारी के साथ-साथ प्रवासी नागरिकों एवं श्रमिकों, छोटे व्यापारियों, गरीबों एवं किसानों की समस्यायें साझा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में नेता प्रतिपक्ष डाॅ0 इन्दिरा हृदयेश तथा ए आई सी सी सोशल मीडिया विभाग के रोहन गुप्ता भी शामिल हुए।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने उत्तराखण्ड में कोरोना की स्थिति पर विस्तार से चर्चा करते हुए लाॅक डाउन से प्रभावित प्रवासी श्रमिकों, छोटे व्यापारियों, गरीबों एवं किसानों की समस्याओं से केन्द्रीय नेतृत्व को अवगत कराया।
इससे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रदेश कार्यालय में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक कर उत्तराखण्ड प्रदेश में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों पर चिन्ता प्रकट की। उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक सुरक्षित प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में भी कोरोना महामारी अपने पैर पसार चुकी है तथा सरकार इन मामलों के प्रति उदासीन बनी हुई है। उन्होंने कहा कि पर्वतीय जनपदों के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के मरीज मिलना चिन्ता का विषय है क्योंकि वहां पर न तो स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध हो पा रही हैं और न ही अन्य किसी प्रकार की सहायता लोगों को मिल पा रही है। उन्होंने लाॅक डाउन के चलते लोगों को हो रही परेशानियों की जानकारी साझा करने के साथ ही कांग्रेसजनों को जरूरतमंदों की सहायता के भी निर्देश दिये। बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र शाह, प्रदेश महामंत्री पी.के. अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, निवर्तमान मीडिया चेयरमैन राजीव महर्षि, पूर्व मंत्री अजय सिंह, विशेष आमंत्रित सदस्य सुभाष चौधरी, निवर्तमान प्रवक्ता लखपत बुटोला, गरिमा दसौनी, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, डाटा विभाग के दीवान सिंह तोमर, सोशल मीडिया विभाग के अमरजीत सिंह, शोभा राम, विजय रतूड़ी, संदीप चमोली, संदीप कुमार, राजेश चमोली, सुनित राठौर, पुष्कर सारस्वत, आदि उपस्थित थे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि वीडियो कान्फ्रेसिंग में सभी प्रदेश अध्यक्ष गणों, कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों, नेता प्रतिपक्ष गणों द्वारा अपने-अपने प्रदेशों में कोरोना महामारी की स्थिति की जानकारी साझा की तथा बचाव के उपाय साझा करने के साथ ही कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के मार्गदर्शन में पार्टी द्वारा गरीब, मजदूर, श्रमिक वर्ग की सहायता के लिए आगे आने का निश्चय दोहराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.