देहरादून
ऑल इंडिया सीनियर पुरुष मुक्केबाजी प्रतियोगिता हिसार हरियाणा 31 दिसंबर से 6 जनवरी तक हुई।
प्रतियोगिता में मुक्केबाजी का आरंभ बेहतरीन रहा। उत्तराखंड के 13 मुक्केबाजों ने प्रतिभाग किया जिसमें विशाल आगरी ने कांस्य पदक हासिल किया जो कि देहरादून के एके बॉक्सिंग (AK Boxing academy) अकैडमी से तालुकात रखते हैं।
उनके कोच आशीष कुमार जो कि पिछले कई वर्षों से भारतीय सेना को प्रशिक्षण दे रहे हैं तथा एके बॉक्सिंग अकैडमी में पिछले 2 साल से मुक्केबाजों को तैयार कर रहे हैं। उन्होंने पदक विजेता विशाल आगरी को सम्मानित किया वा ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
बताते चलें कि आशीष कुमार
(बॉक्सिंग कोच)
भारतीय सेना (सिविल कोच)
ऐसा दावा करते हैं कि आने वाले कुछ समय बाद उत्तराखंड के देहरादून से ओलंपिक के लिए भी बेहतरीन मुक्केबाज तैयार होंगे जो देश दुनिया में अपने उत्तराखंड का नाम बॉक्सिंग की दुनिया में रोशन करेंगे।