उत्तराखंड में शिक्षा विभाग में 18 से 24 फरवरी तक सभी अवकाश DG झरना कमठान के आदेश के उपरांत हुए निरस्त, विधानसभा सत्र के चलते शिक्षा विभाग के 24 फरवरी तक छुट्टियां न लेने को लेकर हुआ आदेश जारी,आप भी देखिए डीजी का आदेश…. – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखंड में शिक्षा विभाग में 18 से 24 फरवरी तक सभी अवकाश DG झरना कमठान के आदेश के उपरांत हुए निरस्त, विधानसभा सत्र के चलते शिक्षा विभाग के 24 फरवरी तक छुट्टियां न लेने को लेकर हुआ आदेश जारी,आप भी देखिए डीजी का आदेश….

देहरादून

महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा झरना कमठान ने आगामी उत्तराखंड विधानसभा सत्र के मद्देनजर शिक्षा विभाग में 18 से 24 फरवरी के बीच अवकाश लेने पर रोक लगा दी है।

दरअसल, शिक्षा विभाग से कई ऐसे प्रश्न पूछे गए हैं, जो 18 फरवरी से 24 फरवरी 2025 तक होने वाले विधानसभा सत्र के लिए बेहदच महत्वपूर्ण माने गए हैं और अनुत्तरित हैं। कुछ ही दिन शेष रहने के बाद भी, शिक्षा विभाग द्वारा विधानसभा सत्र में प्रदर्शित किये जाने वाला उत्तरालेख डाटा अपूर्ण है। कार्यों में विलंब के बाद महानिदेशक ने आदेश जारी किए हैं कि 18 फरवरी से 24 फरवरी 2025 तक आहूत विधानसभा सत्र में विभाग से संबंधित प्रश्नों के उत्तर प्रेषित किए जाने के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण शासकीय कार्यों के संपादन को पूरा किया जाना है।

महानिदेशालय कमठान के संज्ञान में लाने के बाद ही अपरिहार्य कार्यों और कारणों के बाद ही अवकाश स्वीकृत किए जा सकेगे। विधानसभा सत्र के दौरान विद्यालयि शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का इसके अलावा किसी भी प्रकार के अवकाश लेने पर रोक लगा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.