गजब.. पहाड़ों में तस्करी का नया मामला,हेलीकॉप्टर से स्मैक की सप्लाई करता सुन पुलिस के उड़े होश,पुलिस के हत्थे चढ़ पहुंचा जेल – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

गजब.. पहाड़ों में तस्करी का नया मामला,हेलीकॉप्टर से स्मैक की सप्लाई करता सुन पुलिस के उड़े होश,पुलिस के हत्थे चढ़ पहुंचा जेल

देहरादून/चमोली

देश दुनिया के साथ उत्तराखंड में भी लगातार नशा तस्करी के मामले सामने आते ही रहते है। नशा रोकना आज पुलिस की सिर दर्दी बनता जा रहा है।

नशा सप्लाई करने के लिए नशा तस्कर, तस्करी के लिए कभी पानी का जहाज ट्रेन और रोडवेज की बस तो कभी बाइक और कार से नशे की तस्करी का सहारा लेते रहे हैं।

लेकिन अब उत्तराखंड के सीमांत चमोली जिले से एक अजब गजब खबर सामने आई । जिसमे यहां पर नशा तस्कर सीधे ही हेलीकॉप्टर से नशे की तस्कर करता आ रहा था।

स्मैक तस्करी से जुड़े मामले में उत्तराखंड के चमोली की पुलिस ने एक नशा तस्कर को 7.05 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में नशा तस्कर ने बताया वह देहरादून से हेलीकॉप्टर के जरिये नशे की तस्करी करता है। नशा तस्कर के खिलाफ पूर्व में भी थाना कर्णप्रयाग में मु.अ.सं- 58/2022, धारा 8/21NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत है।

देवभूमि को ड्रग फ्री के लिए उत्तराखंड पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है और सभी जिलों की पुलिस दिन रात कार्ययोजना बनाकर काम कर रही है। इसी कड़ी में मिली बड़ी सफलता में चमोली की गौचर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक नशा तश्कर को गिरफ्तार कर लिया है, पकड़े गए तस्कर का नाम आलोक थपलियाल है जो कि वार्ड नंबर 7 द्रोणागिरी गौचर का निवासी है। नशा तस्कर की गिरफ्तारी गौचर हवाई पट्टी के पास से हुई है। नशा तस्कर के पास से 7.05 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।

स्मैक बरामद होने के बाद पुलिस ने नशा तस्कर से की गई पूछताछ में तस्कर ने जो भी बताया उससे पुलिस भी हैरान रह गई।

नशा तस्कर आलोक के अनुसार वह देहरादून से हेलीकॉप्टर के जरिये गौचर तक स्मैक की तस्करी करता रहा है। देहरादून से लाई गई स्मैक को वह गौचर में काम कर रही रेलवे कंपनी में लोगों को ऊंचे दामों पर बेचता है।

हालांकि तस्कर के खिलाफ कोतवाली कर्णप्रयाग में मुकदमा दर्ज किया गया है। नशा तस्कर के खिलाफ थाना कर्णप्रयाग में तस्करी मामले में मु.अ.सं- 58/2022, धारा 8/21NDPS Act के तहत पहले से भी अभियोग पंजीकृत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.