देहरादून
दून मेडिकल कालेज मे स्वास्थ्य मंन्त्री डा.धन सिंह रावत ने खजानदास विधायक राजपुर द्वारा विधायक निधी से अस्पताल को दी गई एम्बुलेंस का लोकार्पण किया।
उल्लेखनीय हैं कि विगत बर्ष कोविड-19 के दौरान जन मानस की स्वास्थ्य संबधी समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुये राजपुर रोड़ विधायक खजानदास द्वारा विधायक निधी से एम्बुलेंस क्रय किये जाने हेतू 7.35 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई थी। कोविड-19 में एम्बुलेंस क्रय किये जाने में देरी पर विधायक खजांनदास ने इसी महीने स्वास्थ्य मंन्त्री की बैठक में गहरी नाराजगी व्यक्त की थी।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंन्त्री ने स्वास्थ्य सुविधाएं सुदृढ़ करने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए और कर्मचारियों को कहा कि वे जिस स्थान पर भी तैनात है वही से जनमानस को अपनी सेवाये देते रहे।
दास ने कहा कि उनका ध्येय हमेंशा से ही समाज के दबे कुचले लोगो को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का रहा है तथा वे निरन्तरता से हमेंशा ही उक्त कार्यो हेतु सदैव तत्पर रहते हैं।
खजानदास ने कहा कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व मे बहुत अच्छे एवं जन अपेक्षाओ के अनुरूप निर्णय लेती हैं भाजपा की सरकार पक्ति में खड़े अन्तिम व्यक्ति की चिन्ता को समझती है तथा जन समस्याओं का समाधान ही भाजपा की सबसे पहली प्राथमिकता होती है।
इस अवसर पर डा० धन सिंह रावत स्वास्थ्य मंन्त्री, मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा, दून मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा० सयाना सहित कई डाक्टर एवं जनप्रतिनिधीगण उपस्थित थे ।