अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का अमृत महोत्सव समारोह संपन्न – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का अमृत महोत्सव समारोह संपन्न

देहरादून

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तरांचल प्रांत का अमृत महोत्सव समारोह ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय देहरादून के सभागार में संपन्न हुआ ,जिसमें पूरे प्रदेश भर के पूर्व कार्यकर्ता व वर्तमान कार्यकर्ता सम्मिलित हुए यह कार्यक्रम दो सत्रों में रहा ।

अमृत महोत्सव समारोह कार्यक्रम में प्रदर्शनी का उद्घाटन *दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संस्थापक आशीष गौतम वह क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के अध्यक्ष डॉक्टर प्रदीप कुमार जोशी राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रफुल्ल आकांत,प्रांत अध्यक्ष डॉ ममता सिंह ,प्रांत मंत्री ऋषभ रावत, छात्रा प्रमुख अंजलि चौहान द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

प्रथम सत्र में प्रदेश अध्यक्ष डॉ ममता सिंह द्वारा प्रस्तावना रखी गई जिसमें उन्होंने विद्यार्थी परिषद के 75 वर्ष के अमृत महोत्सव एंव 75 वर्ष के आगामी कार्यक्रम को लेकर बताया उन्होंने कार्यक्रम का क्या उद्देश्य है और कार्यक्रम में क्या-क्या होने वाला है, ऐसी सभी बातें अपनी प्रस्तावना में रखी।

मुख्य अतिथि प्रोफेसर प्रदीप कुमार जोशी ने अपने विद्यार्थी परिषद में कार्यकर्ता रहते हुए अपने कई अनुभवों को कार्यकर्ताओं के साथ साझा किया।

उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता के पश्चात युवाओं में राष्ट्रवादी विचार का प्रवाह करने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना हुई तथा इस प्रक्रिया में विद्यार्थी परिषद निरंतर कार्य कर रहा है जिसमें वर्तमान एवं पूर्व कार्यकर्ता दोनों की भूमिका अहम है।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता व राष्ट्रीय से संगठन प्रफुल्ल आकांत ने कहां विद्यार्थी परिषद प्रवाहमान लोगों का स्थाई संगठन है जो राष्ट्रप्रथम के विचार के साथ कार्य करते हुए अपने 75 वर्ष पूर्ण कर चुका है और विद्यार्थी जब विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता बनता है। तब से लेकर आजीवन वह विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता रहता है ।

दूसरे सत्र में *राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक डॉ.शैलेंद्र द्वारा समापन भाषण किया गया जिसमें उन्होंने बताया कि विद्यार्थी परिषद की कार्य पद्धति से आज देश व समाज के हर क्षेत्र में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता स्थापित है वह उन्होंने समाज के कई विषयों से कार्यकर्ताओं को जोड़ते हुए शिक्षा के भारतीयकरण व राम मंदिर के विषयों पर भी अपना वक्तव्य रखा और जो भावनाएं राम मंदिर को लेकर हम सभी की हैं उसे लेकरआने वाली 22 जनवरी को सभी से एक बार पुनः दीपावली मनाने का आवाहन किया ।कार्यक्रम का समापन प्रांत मंत्री ऋषभ रावत द्वारा आभार व्यक्त करके किया गया।

कार्यक्रम में प्रांत संगठन मंत्री विक्रम फरस्वान , प्रांत से संगठन मंत्री अंकित सुंदर्याल , प्रांत कोषाध्यक्ष रमाकांत श्रीवास्तव, डॉ .कौशल कुमार क्षेत्रीय छात्रा कार्य प्रमुख काजल थापा जी सहित हजारों पुरातन व वर्तमान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.