और मायूसी लगी दर्शकों के हाथ ..रोड सेफ्टी को लेकर आयोजित किए जा रहे पहले मैच में क्रिकेट प्रेमी हुए बारिश से मेंच ना होने से मायूस,वीरवार को सचिन की कप्तानी में राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में इंडिया लीजेंड्स का मैच होगा इंग्लैंड लीजेंड की टीम के साथ

देहरादून

उत्तराखंड की राजधानी दून में रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार से सीरीज के पहले मुकाबजे में ब्रायन लारा की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज लीजेंड्स का सामना रॉस टेलर के न्यूजीलैंड लीजेंड्स से होना था।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज-2022 के अंतर्गत वेस्टइंडीज लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स के बीच पहला मैच खेला जाना था। लेकिन बारिश के चलते मैच रद्द कर दिया गया।

तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सीरीज के पहले मुकाबजे में ब्रायन लारा की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज लीजेंड्स का सामना रॉस टेलर के न्यूजीलैंड लीजेंड्स से होना था।अब कल यानी वीरवार 22 सितंबर को दूसरे मैच में सचिन तेंदुलकर की कैप्टनशिप वाली इंडिया लीजेंड्स का सामना इयान बेल के नेतृत्व वाली इंग्लैंड लीजेंड्स से होना है।

बताते चलें कि सचिन को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है और स्कीन इस लीग के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। यानी कल का मैच भी दून के लोगो के साथ ही क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी महत्त्वपूर्ण है। आयोजको के अनुसार कल की सभी सीट फुल हो चुकी हैं।

वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड लीजेंड्स में ब्रायन लारा की कप्तानी में डेंजा हयात, देवेंद्र बिशू, ड्वेन स्मिथ, जेरोम टेलर, किर्क एडवर्ड्स, मार्लन इयान ब्लैक, नरसिंह देवनारिन, सुलेमान बेन, डैरेन पॉवेल, विलियम पर्किन्स, डेरियन बार्थले, डेव मोहम्मद और क्रिश्मर सैंटो जैसे खिलाड़ी हैं वहींं न्यूजीलैंड लीजेंड्स रॉस टेलर की कप्तानी में जैकब ओरम, जेमी हाउ, जेसन स्पाइस, काइल मिल्स, स्कॉट स्टायरिस, शेन बॉन्ड, डीन ब्राउनली, ब्रूस मार्टिन, नील ब्रूम, आरोन रेडमंड, एंटोन डेवसिच, क्रेग मैकमिलन, गैरेथ हॉपकिंस, और हामिश बेनेट जैसे नामी खिलाड़ी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.