आंगनवाड़ी,आशा,मिनी कर्मचारी महिलाओं ने किया विधान सभा पर प्रदर्शन,हल्की फुल्की झड़प के बीच पुलिस बेरीकेटिंग पर रोके गए

देहरादून

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ती/ सेविका / मिनी कर्मचारी उत्तराखंड के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विधानसभा घिराव किया।

मानदेय बढ़ोतरी को लेकर इनका कहना था कि सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को हर योजना के लिए इस्तेमाल करती है और जहां पर भी उनको विभाग द्वारा भेजा जाता है वह बखूबी अपने काम को निभाती हैं।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर महिला सशक्तिकरण के तहत महिलाओं का शोषण करना ही है तो उन महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ देना भी सरकार की ही जिम्मेदारी है। आज सरकार महिला सशक्तिकरण को लेकर हर जिले में अलग-अलग नाम से कार्यक्रम करवा रहे हैं। जब उन महिलाओं के अधिकार की बात आती है उसे समय वह महिलाएं इनको केवल एक आंगनबाड़ी के रूप में बिना मानदेय के काम करने वाला मजदूर दिखाई देता है।

रेखा नेगी ने सरकार से कहा कि अगर आप आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को एक मजदूर ही समझते हैं तो उसकी उसकी न्यूनतम मजदूरी देने का निर्णय भी लेना होगा नहीं तो सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अन्य कामों से अपना हाथ खींच लेंगे रेखा नेगी ने कहा कि सरकार हमारी मांगों को अनदेखा न करें हम सरकार और विभाग के सामंजस्य को बिठाते हुए सरकार के साथ बात करने को भी तैयार हैं।

उन्होंने बताया कि महिला सशक्तिकरण एव बाल विकास की महिलाओं का शोषण की जगह उनका सम्मानजनक मानदेय बढाकर उनका सम्मान करें,संगठन की तरफ से मांग पत्र विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस बैरिकेटिंग पर मौके पर मौनुद एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया है जिसमें कि मांगे निम्न प्रकार से हैं जिसके अनुसार संगठन की सदस्यों का कहना है कि हमारा न्यूनतम मजदूरी को देखते हुये 600 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से 18 हजार मानदेय किया जाए और वरिष्ठता के आधार पर 15 वर्ष पूरे होने पर प्रतिवर्ष सबका मानदेय बढ़ा दिया जाए,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को रिटायरमेंट होने पर 2 लाख देने का प्रावधान रखा जाए जिससे कि वह अपनी बच्ची कुच़्ची जिंदगी को अच्छे से व्यतीत कर सके और इसके साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को गोल्डन कार्ड दिये जाएं जिससे उनको सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिल पाए। इस मौके पर रेखा नेगी प्रदेश अध्यक्षा

आगनबाडी कार्यकत्री /सेविका/ मिनी कर्मचारी संगठन उत्तराखंड

मीनाक्षी रावत,रंजीता अरोड़ा, सुनीता भट्ट पिंकी सिंह, ममता रतूडी, रितेश चौहान विजयलक्ष्मी नौटियाल, आशा भट्ट, पुष्पा सजवान, बीना, विमल पोखरियाल आदि ने अपनी मौजूदगी दर्ज की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.