देहरादून
आगनबाडी कार्यकर्ती सेविका मिनी कर्मचारी संगठन का धरना 20वें दिन भी जारी रहा
इसके लिए विशेष आयोजन भी किया गया ,क्रमिक अनशन का ग्यारहवें दिन सुमति थपलियाल, रजनी कंडारी,गुड्डी देवी, सुनीता भटृ,पायल थापा, नामिता नकोटी बैठी। जिसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की भगवान रूप में पूजा भी की गई औऱ आगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका मिनी कार्यकत्रीयोंने उनसे निवेदन किया कि हे भगवान रूपी मुख्य मंत्री आप हम को अपना आशीर्वाद दे ओर कृपा कर हमारा मानदेय बढ़ाया जाए।
स्वामी दर्शन भारती की मध्यस्थता में केएस पंवार (औघोगिक सलाहकार माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड)से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को लेकर अवगत कराते हुए कहा गया कि सरकार द्वारा अभी केवल आश्वासन दिया गया है कृपया हमारी मांगों पर जल्द ही विचार किया जाए।
संगठन की अध्यक्ष रेखा नेगी ने कहा की हम सबको मिलकर अपनी लड़ाई खुद लड़नी है ओर हमे उम्मीद है कि हमको हमारा अधिकार अवश्य मिलेगा।