मनीषा की बलात्कार के बाद निधन पर आक्रोशित वाल्मीकि समाज ने निकाला कैंडल मार्च – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

मनीषा की बलात्कार के बाद निधन पर आक्रोशित वाल्मीकि समाज ने निकाला कैंडल मार्च

देहरादून
उत्तराखंड बाल्मीकि समाज कल्याण समिति द्वारा हाथरस में बेटी मनीषा के साथ हुए सामूहिक बलात्कार और जैसी दरिन्दगी दिखाई गई थी उसकी रीढ़ की हड्डी को तोड़ दिया गया था और उसकी जीभ तक को भी काट दिया गया था ताकि वह कोई बयान ना दे पाएें इसके कारण मनीषा अपने जीवन की जंग हार गई मनीषा को न्याय मिले इसके लिए उत्तराखंड बाल्मीकि समाज कल्याण समिति द्वारा समिति की प्रदेश अध्यक्ष डॉ बबीता सहोत्रा आनंद के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया इस अवसर पर डॉ बबीता ने कहा कि बेटी मनीषा के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं एवं अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि देती हूँ और सरकार से मांग करते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ कर फांसी की सजा दी जाए ताकि और कोई इस तरह का अपराध ना कर पाए।
उन्होंने मांग की कि जिस तरह से निर्भया कांड टिंकल पंडित के परिवार को भारत सरकार व सुप्रीम कोर्ट ने जो भी मदद सहायता दी थी ।संविधान के समानता के नियम के आधार पर वही सारी मदद सहायता हाथरस की कुमारी मनीषा की हत्या के मामले में वही सारी मदद सहायता सुविधाएं कुमारी मनीषा बाल्मीकि के परिवार को मिलनी ही चाहिए ज़ब तक सभी सहायताएं सुविधाएं सरकार देने का आदेश नहीं करती तब तक बाल्मीकि समाज सड़क से संसद तक आंदोलन कर मांग करते ही रहेंगे। इस अवसर पर समिति के महामंत्री राजीव गोदियाल ने कहां की ऐसे दरिंदों को चौराहे पर फांसी पर लटकाना चाहिए समाज से ऐसे लोगों के परिवारों का बहिष्कार करना चाहिए। इस अवसर पर बोलते हुए पार्षद योगेश ने कहां की बाल्मीकि समाज के हर बच्चे बच्चे में इस कांड से बहुत रोष है जब तक मनीषा को न्याय नहीं मिलेगा हम लोग आवाज उठाते रहेंगे।
इस अवसर पर जॉनी गोदियाल, मीनू चड्डा, कुसुम सहोत्रा, सतपाल, अजय, रोहित सहोत्रा, यशोदा देवी, सरिता देवी, प्रेमराज,शोभा, सुभाष बाल्मीकि, पिंकी, सुधीर, विकास,विनय, नितिन गोयल, रामकुमार चौटाला, किशोर भगत, धीरज गोदियाल, पंकज रोहित, रोहित गोयल, सुभाष बाल्मीकि, सौरभ राय, राजीव कनौजिया, राजा कॉर्डियाल, निखिल कुमार, निशांत, मयंक, सोनू घोशल, विशाल चौहान, निखिल टांक आदि ने मार्च में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.