100 से ज्यादा नशीले इंजेक्शनों के साथ एक तस्कर को ANTF और पुलिस ने कार्यवाइ करते हुए किया गिरफ्तार,कई बड़े नशा तस्करों के नाम भी आए सामने – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

100 से ज्यादा नशीले इंजेक्शनों के साथ एक तस्कर को ANTF और पुलिस ने कार्यवाइ करते हुए किया गिरफ्तार,कई बड़े नशा तस्करों के नाम भी आए सामने

देहरादून/हल्द्वानी

एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स ANTF नैनीताल व थाना बनभूलपुरा ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 103 नशीले इंजेक्शनों के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार किया है।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं जिसके तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।

शहर के गांधीनगर तिराहे के पास वार्ड नंबर 27 थाना बनभूलपुरा से चेकिंग के दौराने आरोपी के कब्जे से प्रतिबंध अवैध नशीले इंजेक्शन की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है.

आरोपी के कब्जे से 103 नशीले इंजेक्शन बरामद कर उसके विरूद्ध थाना बनभूलपुरा में 8/22 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका नाम विक्की वाल्मीकि उर्फ दद्दी निवासी वार्ड नंबर 27 गांधीनगर थाना बनभूलपुरा का रहने वाला है। पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा बताया कि वह इंजेक्शन बरेली से किसी व्यक्ति से खरीदकर हल्द्वानी व बनभूलपुरा के आस-पास क्षेत्र में युवाओं को बेचकर अधिक पैसे कमाने के लालच में आकर बेचता है।

आरोपी पूर्व भी कई मामलों में जेल जा चुका है और अपराधी प्रवृत्ति का है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।

पूछताछ में आरोपी ने कुछ अन्य तस्करों के नाम भी खोले है जो मेडिकल की दुकान की आड़ में नशे के इंजेक्शन को बेच रहे हैं। ऐसे अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.