राजौरी में फिर दिखे आतकवादियों की तलाश में जुटी सेना और अर्द्धसैनिक बल,हालांकि इसी महीने अब तक 10 आतंकियों को मुठभेड़ में मारा है – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

राजौरी में फिर दिखे आतकवादियों की तलाश में जुटी सेना और अर्द्धसैनिक बल,हालांकि इसी महीने अब तक 10 आतंकियों को मुठभेड़ में मारा है

देहरादून/जम्मू कश्मीर

सुरक्षा तंत्र को राजौरी और रियासी में एक बार फिर से आतंकियों के होने की खबर मिली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस खबर के मिलने के बाद भारतीय सैन्य बलों ने पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। कुछ दिन पूर्व ही बाजीमाल इलाके में हुई मुठभेड के बाद भारतीय सेना इस इलाके के अन्य आतंकियों की तलाश में जुटी थी।

बताया जा रहा है कि इस इलाके में दो से तीन आतंकियों को देखा गया है। भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल, जम्मू कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने पूरे इलाके को घेरा डाल रखा है। उत्तरी कमान प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मुठभेड के बाद कहा था कि इस इलाके में डेढ दर्जन पाकिस्तानी आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। इसके बाद से ही सेना ने लगातार कालाकोट जंगल के आस पास के गांवों और जंगलों में तलाशी अभियान चला रखा है।

बताते चलें कि भारतीय सेना ने इसी महीने में अब तक 10 आतंकियों को अलग अलग मुठभेड़ में मार दिया है।

हाल ही में 22 नवंबर को लगभग 30 घंटे तक चली मुठभेड में 2 पाकिस्तानी आतंकियों को सेना ने मार गिराया था। बताता जाता है कि इसमें से आतंकी मुस्तफा कारी अफगानिस्तानी लडाकों से लेकर पाकिस्तान सेना तक प्रशिक्षण ले चुका था। यह एक खतरनाक निशांची था। इसके अलावा 16 नवंबर से 24 घंटे तक चली कुलगाम मुठभेड में पांच आतंकियों को मार गिराया था। वहीं राजौरी मुठभेड में 17 नवंबर को भी एक आतंकी मारा गया था। वहीं उरी में 14 नवंबर को भी मुठभेड हुई। इसमें एलओसी पर दो पाकिस्तानी आतंकियों को घुसपैठ करते वक्त सेना ने मार गिराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.