कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान घाटों पर उमड़ी स्नान को लेकर लाखो श्रद्धालुओं की भीड़ – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान घाटों पर उमड़ी स्नान को लेकर लाखो श्रद्धालुओं की भीड़

देहरादून/हरिद्वार

कार्तिक पूर्णिमा के धार्मिक स्नान पर सोमवार को लाखों की संख्या में श्रद्धालु सुबह से ही गंगा स्नान कर पुण्य लाभ कमाने पहुंचे। धर्मनगरी में रविवार से ही होटल, लॉज और धर्मशाला पैक थे। लाखों की संख्या में अवकाश के चलते दिल्ली, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल और अन्य जगहों से शनिवार शाम से ही हरिद्वार पहुंचने लगे थे।

आज के दिन सोमवार को भी

सुबह लोगों ने गंगा में स्नान कर पुण्य लाभ कमाया। सभी श्रद्धालुओं ने शक्तिपीठों में सभी ने दर्शन कर देर शाम आरती में शामिल हुए और मां गंगा से मनोवांछित फल की कामना की। उम्मीद से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने से शहर के होटल, लॉज और धर्मशाला पैक नजर आए। रविवार सुबह ही हरकी पैड़ी के साथ ही गंंगा के अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने स्नान दान के साथ अनुष्ठान किए।

रविवार की शाम को गंगा आरती के समय घाट पर बैठने तक की जगह नहीं मिल पाई। अधिकांश श्रद्धालुओं ने ब्रिज और सड़क से ही भव्य आरती के दर्शन किए।

कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व और सोमवार के कारण कनखल स्थित दक्ष मंदिर, विल्वकेश्वर मंदिर, नीलेश्वर महादेव मंदिर आदि जगहों पर मंदिर प्रबंधन और पुलिस-प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है। दक्ष मंदिर के महंत व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुर महाराज ने बताया कि मंदिर में किसी प्रकार की समस्या श्रद्धालुओं को नहीं होगी। गंगा स्नान के बाद बड़ी संख्या में लोग भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे।

कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर शहर को जाम से बचाने के लिए जहां रूट डायवर्जन किया गया है। वहीं, रविवार को ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में नोडल, जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक भी की गई। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि हाईवे से वाहनों को सुचारू रखने के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.