समाज के सभी वर्गों तक सरकारी जनोपयोगी योजनाओं को पहुंचाने हेतु दून नगर निगम आयोजित करेगा 28 नवम्बर से विकसित भारत संकल्प यात्रा…नगर आयुक्त – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

समाज के सभी वर्गों तक सरकारी जनोपयोगी योजनाओं को पहुंचाने हेतु दून नगर निगम आयोजित करेगा 28 नवम्बर से विकसित भारत संकल्प यात्रा…नगर आयुक्त

देहरादून

भारत सरकार द्वारा कोने-कोने में सूचना योजनाओं का लाभ पहुंचने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की गई है।

संकल्प यात्रा के आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता,आवास,

रोजगार,पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना,पीएम आवास योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं की आमजन को जानकारी लाभ देना है।

नगर निगम देहरादून क्षेत्र में कुल 22 स्थान में आयोजित किये जाने है विकसित भारत संकल्प यात्रा क़े शिविर…

इस संकल्प यात्रा क़े कुल 22 शिविर नगर निगम देहरादून क्षेत्र में 28 नवंबर से आयोजित होंगे।

28 नवंबर हर्रावाला से शुरु होकर यह यात्रा चन्द्राबानी, ब्राह्मपुरी, विजयपार्क, रेसकोर्स, डोभालवाला, मालसी, सालावाला, किशननगर, खुदबुड़ा, इंद्रेश नगर, गांधीग्राम, भगतसिंह कॉलोनी, गुजराड़ा मान सिंह, राजपुर, पटेल नगर, मोथ्रोवाला, रायपुर,आर्केडिया डालन वाला, जाखन, होते हुए 23 दिसंबर को दीपनगर मैं आयोजित होकर समाप्त होंगी।

नगर निगम नें यह की है तैयारियां…

नगर आयुक्त नें प्रत्येक शिविर क़े सफल आयोजन क़े लिए नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी तैनात किये है.

नगर निगम क्षेत्र मे पुरे कार्यक्रम क़े लिए रोहिताश शर्मा उप नगरआयुक्त को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।

कार्यक्रम क़े नोडल अधिकारी कार्यक्रम से पूर्व कार्यक्रम स्थल का निरिक्षण करते हुए कार्यक्रम हेतु सभी ब्यवस्थाओ क़ो पूरा करना सुनिश्चित करेंगे

15 से अधिक रेखीय विभाग शिविर मे प्रतिभाग करते हुए अपने विभागों द्वारा चलायी जा रही जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

विकसित भारत संकल्प यात्रा समावेशी विकास की दिशा में एक सार्थक पहल है जिसमें समाज के सभी वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है नगर निगम का प्रयास है कि इस यात्रा का नगर निगम छेत्र मैं सफल आयोजन हो जिससे अधिक से अधिक लोग प्रतिभाग करे तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा मे सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सके

नगर आयुक्त

Leave a Reply

Your email address will not be published.