गंगा में लक्ष्मण झूला के निकट फूलचट्टी में नहाने गया सेना का जवान बहा, SDRF टीम ने किया रेस्क्यू

देहरादून/ऋषिकेश

मंगलवार दोपहर थाना लक्ष्मण झूला से सूचना प्राप्त हुई की फूल चट्टी के पास एक व्यक्ति बह गया है।

सूचना मिलते ही SDRF टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च एन्ड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

बतातये चलें कि छह लोगों का ग्रुप नहाने के लिए फूलचट्टी आया था । अचानक जल स्तर बढ़ने से उनमें से एक व्यक्ति बहने लगा, जिसको गोल्फ रैपिड तक बहते हुए देखा गया। बताया गया कि बहने वाला युवक भारतीय सेना का जवान है जो छुट्टी में घर आया था और घूमने के लिए अपने मित्रों के साथ ग्रुप में ऋषिकेश आया था।

एस डी आर एफ डीप डाइविंग टीम ने घटनास्थल से 2 किलोमीटर आगे नदी से भारतीय सेना के जवान को खोज निकाला व तुरन्त अस्पताल भिजवाया ।राजकीय चिकित्सालय में डॉक्टर द्वारा युवक को मृत घोषित किया गया।

मृतक का नाम नितुल यादव उम्र 25 वर्ष पुत्र देवेंद्र जो कि ग्राम गंडाला, तहसील बहरोड़, थाना निवराना, अलवर राजस्थान का निवासी था।

एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम में किशोर कुमार,मातबर सिंह,जितेंद्र रावत,रमेश भट्ट,शिवम और सूरज थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.