थलसेना भर्ती कार्यालय अल्मोड़ा के अंतर्गत आने वाले चार जिलों-बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा तथा उधम सिंह नगर के लिए गत् 25 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित सेना भर्ती रैली में भाग लेने वालेे अभ्यर्थी, जिन्होंने रिव्यू मेडिकल के लिए अभी तक सेना अस्पताल बरेली में रिपोर्ट नहीं किया है उन्हें थल सेना भर्ती कार्यालय अल्मोड़ा में 26 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से पहले अग्रिम कार्रवाई के लिए रिपोर्ट करने को कहा गया है। इसके उपरांत रिपोर्ट करनेवाले अभ्यर्थियों को अनुपस्थित माना जायेगा।
मेडिकल फिट अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र थल सेना भर्ती कार्यालय अल्मोड़ा में 26 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे तक दिये जायेगें। उपरोक्त भर्ती की लिखित परीक्षा आगामी 1नवंबर की दोपहर 12 बजे आर्मी गांउन्ड अल्मोड़ा में आयोजित की जायेगी।
मेडिकल जाॅंच में उत्तीर्ण अभ्यर्थीयो को लिखित परीक्षा के लिए 1नवंबर को 2 बजे अल्मोड़ा आर्मी ग्राउन्ड में प्रवेश पत्र के साथ उपस्थित होना होगा।