
देहरादून
नीलामी हेतु गठित कमेटी द्वारा थाने पर खड़े 23 वाहनों की नीलामी ,लंबित मालों का हुआ निस्तारण।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा थाना बसंत बिहार पर लंबित मालों के निस्तारण हेतु आदेश निर्गत किए गए थे।इस क्रम में थाना बसंत बिहार पुलिस द्वारा न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देहरादून व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा गठित कमेटी के क्रम में नियमानुसार वाहनों की नीलामी नगर मजिस्ट्रेट/ श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर/ प्रभारी निरीक्षक बसंत बिहार/अभियोजन अधिकारी /व0उ0नि0/ मालखाना मुहर्रिर की उपस्थिति में नियमानुसार थाना बसंत बिहार पर कुल 23 वाहनों (10 वाहन लावारिस 13 वाहन एमवी एक्ट) की नीलामी करावाई गयी, जिसमें 21वाहन टू व्हीलर व 2 फोर व्हीलर शामिल थे । नीलामी की धनराशि कुल 80,500₹ व 18 प्रतिशत जीएसटी के अनुसार कुल धनराशि 94,990₹ में लगाई गई ।