अरुणोदय सिंह परमार राष्ट्रीय प्रवक्ता भारतीय युवा कांग्रेस ने  “यंग इंडिया के बोल” भाषण प्रतियोगिता (सीजन 2) कार्यक्रम किया लांच – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

  अरुणोदय सिंह परमार राष्ट्रीय प्रवक्ता भारतीय युवा कांग्रेस ने  “यंग इंडिया के बोल” भाषण प्रतियोगिता (सीजन 2) कार्यक्रम किया लांच

देहरादून

राजीव गांधी भवन में प्रेसवार्ता को सबोधित कर राष्ट्रीय प्रवक्ता भारतीय युवा कांग्रेस अरुणोदय सिंह परमार ने कहा कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ट नेता राहुल गांधी की मंशानुसार युवाओं की राजनीति में भागीदारी को सुनिश्चत करने के लिए भारतीय युवा कांग्रेस “यंग इंडिया के बोल” भाषण प्रतियोगिता (सीजन 2) 26 मार्च 2022 को राष्ट्रीय स्तर पर लांच  कर चुकी है ।इस भाषण प्रतियोगिता को प्रदेश स्तर पर लांच करने के लिए राष्ट्रीय प्रवक्ताओं को प्रदेशों का प्रभार सौंपा गया  है जो प्रदेश मे जाकर यंग इंडिया के बोल को प्रदेश,जोन और जिले स्तर पर लांच करेंगे और इसका क्रियान्वयन करेंगे।

अरुणोदय ने कहा कि आज देश विभिन्न संकटों का सामना कर रहा है देश में महंगाई, बेरोजगारी, गिरती अर्थव्यवस्था, चौपट होते व्यापार Batch की समस्या का कारण बन चुके हैं लेकिन सरकार सिर्फ और सिर्फ मुद्दे से भटकाने का काम कर रही है।

आज अगर इस देश को बचाना है, अगर संविधान को बचाना है, आइडिया ऑफ इंडिया को बचाना है तो आम परिवारों के युवाओं को आगे आना होगा और उनको राजनीति में मंच देने का काम भारतीय युवा कांग्रेस करने जा रहे हैं पिछले वर्ष यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम के माध्यम से कई युवाओं को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनने का मौका मिला था ठीक उसी प्रकार हम यंग इंडिया के बोल सीजन 2 उत्तराखंड में लांच कर रहे हैं और मैं उत्तराखंड के युवाओं से यह आग्रह करता हूं कि अगर आप भी भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों से प्रताड़ित है अगर आपको भी आज देश के मौजूदा हाल देखकर गुस्सा आता है तो आइए यंग इंडिया के बोल का फॉर्म भर कर इस भाषण प्रतियोगिता का हिस्सा बनिए और इस सरकार की पोल देशवासियों के समक्ष खोलिए और भारत को बचाने के संघर्ष का हिस्सा बनिये।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए HTML फॉर्म लिंक के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है और सोशल मीडिया हैंडल में भी लिंक पा सकते हैं।

इस अवसर पर सोनू हसन पूर्व राष्ट्रीय संयोजक भारतीय युवा कांग्रेस ,शिवा वर्मा मीडिया प्रभारी युवा कांग्रेस ,रोबिन त्यागी प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस, नेहा चौहान राष्ट्रीय प्रवक्ता युवा कांग्रेस ,अमनदीप सिंह बत्रा प्रदेश प्रवक्ता युवा कांग्रेस, आरुषि सुंद्रियाल प्रदेश प्रवक्ता युवा कांग्रेस ,प्रदीप बिष्ट प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस, मनोज हुलारा प्रदेश प्रवक्ता युवा कांग्रेस,अजय धीमान जिला सचिव युवा कांग्रेस, ललित धननगर जिला सचिव युवा कांग्रेस,गौरव जसवाल प्रदेश प्रवक्ता युवा कांग्रेस, किरण प्रजापति आदि मौजूद थे ।

मौके पर बताया गया कि प्रतियोगिता का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा..

प्रवेश की अंतिम तिथि 31 मई रखी गयी है।

जबकि विधानसभा/जिला प्रतियोगिता – 1 जून से 31 जुलाई तक।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता – 1 अगस्त से 20 सितंबर तक।

राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता/ग्रैंड फिनाले  30 सितंबर, 1 अक्टूबर और 2 अक्टूबर 2022 को होना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *