7 साल के बच्चे को निशाना बनाने वाला गुलदार शिकारी ने मार गिराया, क्षेत्र के लोगो ने ली राहत की सांस

देहरादून/टिहरी

उत्तराखंड में गुलदार आम आदमी की जान के दुश्मन बने हुए हैं। विगत तीन दिन पहले टिहरी जिले में गुलदार ने 7 साल के बच्चे को मार डाला ।

गुलदार ने इस घटना को तब अंजाम दिया जब मासूम नवीन अपनी दादी के साथ शादी में शामिल होने जा रहा था। दादी भी बच्चे को बचा नहीं पायी।

प्रशासन ने मामले की गम्भीरता को समझते हुए आदमखोर को मारने के आदेश दिए थे। अब उस आदेश के बाद गुलदार को ढेर कर दिया गया है। शूटर गंभीर भंडारी ने सटीक निशाना साध कर गुलदार को मार गिराया।

उल्लेखनीय है कि टिहरी जिले के घनसाली क्षेत्र में अखोड़ी गांव में हुई इस घटना शनिवार की देर शाम जब अपनी दादी के साथ 7 साल का नवीन शादी में जा रहा था।

इस घटना के तत्काल बाद गुलदार को मारने का आदेश दिया गया और गांव में शिकारी तैनात कर दिया गया। जैसे ही गुलदार दोबारा लौटकर शिकार की तलाश में आया, सोमवार की रात को शिकारी ने उसे शूट कर दिया सटीक निशानेबाजी के चलते मौके पर ही गुलदार ने तोड़ दिया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.