देहरादून
कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार के द्वारा नगर मजिस्ट्रेट, समस्त उपजिलाधिकारियों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों को जनपद में मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी के नियमों का सख्ताई से पालन करवाने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर मास्क एवं सामाजिक दूरी का पालन ना करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर चालान की कार्यवाही की गई तथा इसकी पुनरावृत्ति होने पर निर्धारित प्राविधानों के अनुरूप कार्यवाही किए जाने की भी चेतावनी दी गई।
इसी क्रम में नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चैहान द्वारा जनपद के आशारोड़ी चैक पोस्ट, आईएसबीटी पर औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बिना मास्क के घूम रहे लोगों के चालान किए गए तथा बाजारों एवं सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग करने के निर्देश दिए। नगर मजिस्ट्रेट ने आशारोड़ी चैक पोस्ट पर जनपद में प्रवेश करने वाले वाहनों को भी पुलिस की मदद से रोका गया तथा जिन लोगों द्वारा वाहनों में मास्क नहीं पहने थे, उनके चालान किए गए। नगर मजिस्ट्रेट द्वारा नगर क्षेत्रान्र्तगत पुलिस के सभी क्षेत्राधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर अभियान चलाते हुए मास्क एवं सामाजिक दूरी का पालन न करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में उपजिला मजिस्ट्रेट रविन्द्र जुवांटा द्वारा पल्टन बाजार एवं एजीएम रेलवे विभाग द्वारा रेलवे स्टेशन पर अभियान चलाते हुए मास्क का प्रयोग एवं सामाजिक दूरी का पालन न करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया गया। निरीक्षण के दौरान आशारोड़ी एवं आईएसबीटी पर 62 लोगों के चालान किए गए तथा मास्क एवं सामाजिक दूरी का परिपालन कराये जाने हेतु अभियान गतिमान है। नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चैहान ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सतर्कता बरतने एवं एसओपी का पालन कराये जाने हेतु कार्यवाही एवं अभियान निरंतर जारी रहेगा।
आज के चालान इस प्रकार हैं…..
1.आशारोड़ी चेकपोस्ट-70 2.आईएसबीटी-40 इन दोनों जगहों पर पुलिस अधिकारियों के साथ चेकिंग की गईं।
3.एसडीएम द्वारा रेलवे स्टेशम में 30 ।
4-पलटन बाजार में डिप्टी कलेक्टर जुवांठा ने 18।
इसके अलावा सभी सीओ को अपने-अपने क्षेत्र में भी चालान करने को कहा और उनकी रिपोर्ट के अनुसार-
1.थाना प्रेमनगर में 30
2.थाना डालनवाला में 42
3.थाना राजपुर में 35
4.थाना नेहरू कॉलोनी में 44
5.थाना रायपुर में 73
6.थाना बसंत विहार में 27 और
7.थाना कैंट चालान में 69 चालान किये गए और कुल मिलाकरर 478 चालान किये गए।