ऋषिकेश
ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णा नगर कॉलोनी में आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आंतरिक मोटर मार्ग निर्माण के लिए विधायक निधि से 20 लाख रुपए देने की घोषणा की इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा है संपूर्ण प्रदेश के साथ-साथ ऋषिकेश विधानसभा में अभूतपूर्व विकास हो रहा है ।
कृष्णा नगर कॉलोनी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अग्रवाल ने कहा है कि कृष्णा नगर क्षेत्र में विभिन्न मोटर मार्गों, विद्युत व्यवस्था, शुद्ध पेयजल आपूर्ति आदि तमाम कार्य हो रहे हैं।उन्होंने कहा है कि आंतरिक मोटर मार्गो निर्माण के लिए ₹20 लाख विधायक निधि से दिए गए है। अग्रवाल ने कहा है कि कृष्णा नगर क्षेत्र के लिए जल्द ही पेयजल योजना का कार्य भी प्रारंभ किया जाएगा।
इस अवसर पर वीरभद्र मंडल के अध्यक्ष अरविंद चौधरी ने कहा है कि कुछ लोग कृष्णा नगर कॉलोनी मे बेवजह जलापूर्ति के लिए अपने निजी स्वार्थों के लिए राजनीति करते हैं। क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए किसी भी प्रकार की राजनीति स्वीकार्य नहीं होगी। चौधरी ने कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल लंबे समय से पेयजल आपूर्ति के लिए संघर्षरत है। उन्होंने कहा है कि कृष्णा नगर क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति के लिए एग्जीक्यूटिव फाइनेंस कमेटी द्वारा अनुमोदित किया गया और शीघ्र ही इस क्षेत्र के लिए पेयजल योजना संचालित होगी जिसकी लागत 366.23 लाख है।
इस अवसर पर रमेश चंद शर्मा, विवेक चतुर्वेदी, सदानंद यादव, गोपाल रावत, अमित वशिष्ट, विनोद शर्मा, आरती दुबे, रेखा सजवान, चंदन सेमवाल आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन सुंदरी कंडवाल ने किया ।