देहरादून/हल्द्वानी
नैनीताल जिले के कई क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से लगातार गुलदार और बाघ का आतंक का सिलसिला जारी है।
भीमताल में बाघ द्वारा तीन महिलाओं को मारे जाने के बाद से लोग दहशत में हैं। दिन में भी लोग अपने बच्चों को घर के बाहर भेजने में भी डर रहे हैं जबकि शाम होते ही लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो रहे हैं।
एक और मामले में हल्द्वानी के कमलुवा गांजा क्षेत्र में एक गुलदार घर की चारदीवारी फांद घर के आंगन में घुस आया। गुलदार कुत्ते को अपना शिकार बनाना चाहता था लेकिन गनीमत रही कुत्ता बच के निकल गया।पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
बताया गया कि सीसीटीवी कैमरे में साफ दिख रहा है कि गुलदार दीवार से कूदकर आंगन की तरफ आया और इसके बाद वह घर के पालतू कुत्ते की तरफ पड़ा।
अब फिलहाल घर के लोगों के साथ ही आसपास के लोगों में भय का माहौल व्याप्त है। हालांकि स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन और वन विभाग से गुलदार को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की जा रही है।
वहीं पिछले काफी समय से हल्दूचौड़ के गंगापुर कबडाल सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों मे तेंदुओं का जोड़ा दिखाई दे रहा है,इससे लोग काफी दहशत में हैं।
वन विभाग द्वारा जंगल से लगते क्षेत्र में तीन कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं। विभाग ने ग्रामीण क्षेत्र में मुनादी और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से संदेश भी प्रसारित किए हैं कि लोग रात में घर से न निकलें और आंगन की लाइट जलाने और कुत्तों को घर के अंदर बांधकर रखने को भी कहा है। वन विभाग ने गश्त भी तेज कर दी है।