अजीम प्रेम जी फाउंडेशन ने डीएम धिराज गबर्याल के प्रयासों से सुशीला तिवारी अस्पताल को दिए 200 ऑक्सिजन कंसन्ट्रेटर, 20 ECG मशीनें और 200मल्टी पैरामीटर – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

अजीम प्रेम जी फाउंडेशन ने डीएम धिराज गबर्याल के प्रयासों से सुशीला तिवारी अस्पताल को दिए 200 ऑक्सिजन कंसन्ट्रेटर, 20 ECG मशीनें और 200मल्टी पैरामीटर

देहरादून/नैनीताल

नैनीताल जनपद व पूरे कुमाऊं मंडल को ही नहीं बल्कि क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं को अकेले संभाले हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल चिकित्सालय को आखिर क्षेत्र के लोगो की सेवा का मेवा मिल ही गया।

डीएम नैनीताल धीराज गर्ब्याल की मेहनत रंग लाई और कोरोना से जंग के उसके अभियान में देश के ख्यातिप्राप्त एनजीओ ‘अजीम प्रेमजी फाउंडेशन’ ने चिकित्सालय को 200 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, 100 मल्टी पैरा मॉनीटर व 20 ईसीजी मशीनें देने को हामी भर दी है।

फाउंडेशन के कैलाश चंद्र कांडपाल की ओर से नैनीताल जिलाधिकारी कार्यालय को इस आशय का स्वीकृति पत्र प्राप्त हो चुका है।

डीएम गबर्याल ने इसी महीने की शुरुआत में ही ‘अजीम प्रेमजी फाउंडेशन’ से चिकित्सालय की सहायता हेतु अनुरोध किया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।
इन नई सुविधाओं से लेस होने के बाद सुशीला तिवारी मेडिकल चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही यहां निःस्वार्थ भाव से दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे कोरोना योद्धाओं के आत्मविश्वास में वृद्धि होनी लाजमी सी बात है और क्षेत्र के दूरदराज से आये लोगो को निराशा नही मिलेगी साथ ही लोगो को भी और भी अधिक सुविधाएं मिलने से उनको अच्छे ट्रीटमेंट की तलाश और सुविधाओ के लिये भटकना नही पडेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.