बार एसोसिएशन की चुनावी सरगर्मियां शूरू आज नाम वापसी,अध्यक्ष पद पर 3 नामाँकन

देहरादून

बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर सरगर्मियों ने तेजी पकड़ ली हैं।

अध्यक्ष पद के लिए तीन, उपाध्यक्ष पद के लिए नौ और सचिव पद के लिए पांच अधिवक्ताओं ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। आज नाम वापसी होनी है।

अध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता आलोक घिल्ड़ियाल, पूर्व अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल और रंजन सोलंकी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। अधिवक्ता मनमोहन कंडवाल कुल आठ बार और लगातार चार साल एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं। वहीं अधिवक्ता रंजन सोलंकी 2020 में भी अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ चुके हैं, वह चुनाव हार गए थे। अधिवक्ता आलोक घिल्डियाल 2011 व 2018 में उपाध्यक्ष रह चुके हैं। वह पहली बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।

उपाध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता अल्पना जदली, भानू प्रताप सिसोदिया, हसन मंसूर, परितोष बडोनी, राजीव अग्रवाल, राजेंद्र सिंह नेगी, विनोद कुमार, विनोद कुमार सागर और यदुवीर सिंह नेगी ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

सचिव पद पर पांच अधिवक्ताओं ने दाखिल किया नामांकन पत्रः सचिव पद पर पांच अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इनमें अनिल कुमार शर्मा, काली प्रसाद,भट्ट, मंजीत सिंह रौथाण, प्रकाश टी पाल और रविंदर कुमार शामिल हैं।

जबकि ज्वाइंट सेक्रेटरी के लिए छह अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इनमें अनिल सिंह बिष्ट, बद्री प्रसाद उनियाल, कपिल,अरोड़ा, आरएस भारती, राकेश कुमार और संदीप कुमार शामिल हैं।

मुख्य चुनाव अधिकारी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मदन मोहन भट्ट, शशि कांत शाही, नितिन विशिष्ट, सुमन लता सरीन, शैलेंदर पुंडीर और अनीशा जायसवाल को चुनाव आचार संहिता समिति के सदस्य नामित किए गए हैं।

चुनाव अधिकारी अधिवक्ता एलबी गुरुंग, दीपक आहलुवालिया, एसएस मेहरा ने बताया कि जोअधिवक्ता अपना नाम वापस लेना चाहते है, वह शनिवार को डेढ़ बजे से पहले नाम वापस ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.