सावधान..दून में शराब पीकर वाहन चलाया तो चालान के साथ 6 महीने के लिए लाइसेंस होगा सस्पेंड, ट्रेफिक पुलिस की 4 जोन के लिए 4 टीम

देहरादून

शराब पीकर गाड़ी चलाना पड़ सकता है महंगा

वाहन चालक हो जायें सावधान स्वयं तथा दूसरों के जीवन को ना डालें संकट में…ये मात्र स्लोगन नहीं, जनाब दून ट्रेफिक पुलिस शराब पीकर वाहन चलाने वालो की खिलाफ सख्त कार्यवाही शुरू कर चुकी है।

शहर क्षेत्रान्तर्गत शराब पीकर वाहन चलाने सम्बन्धी विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकातयों के क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून द्वारा अपने निकट पर्यवेक्षण में अनुज, क्षेत्राधिकारी यातायात के नेतृत्व में शराब पीकर वाहन संचालित करनें वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रवर्तन तथा वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु यातायात पुलिस की 4 टीमें गठित की गयी ।

वाहन पीकर शराब चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु गठित उक्त चारों टीमों को रात्री समय 21.00 से 12.00 बजे तक 4 जोनों में विभाजित किया गया, जो निम्नवत है..

👉1.आराघर टी- जंक्शन पर- निरीक्षक यातायात, प्रदीप कुमार मय टीम ।

👉2.मसूरी डायवर्जन पर – निरीक्षक यातायात, अर्जुन सिंह मय टीम ।

👉3.दिलाराम चौक पर – निरीक्षक सीपीयू, नरेश भोर्याल मय टीम ।

👉4.निरंजनपुर मण्डी – निरीक्षक यातायात, हितेश कुमार मय टीम।

समस्त टीम द्वारा 12 वाहन चालकों के शराब पीकर वाहन संचालन में चालान कर वाहन सीज की कार्यवाही करते हुए नजदीकी थाने में दाखिल किये गये तथा वाहन चालक के सम्बन्ध में नियमानुसार कार्यवाही हेतु सम्बन्धित थाने के सुपुर्द किया गया । यातायात पुलिस की उक्त कार्यवाही सतत जारी रहेगी इसलिए यातायात पुलिस समस्त वाहन चालकों के अनुरोध करती है कि यातायात नियमों का पालन करनें शराब पीकर वाहन न चलाएं, स्वयं भी सुरक्षित रहें तथा दूसरों को भी सुरक्षित रखें ।

शराब पीकर गाड़ी चलाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत आपकी गाड़ी जब्त की जाएगी. साथ ही आपका ड्राईविंग लाईसेंस 6 माह निलम्बन हेतु परिवहन कार्यालय भेजा जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.