एसएसपी द्वारा दिए गए आदेशों के अनुरूप देहरादून में महिलाओं तथा बच्चों से कराई जा रही भिक्षावृत्ति के विरुद्ध आ रही शिकायतों के संबंध मे प्रभावी कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक अपराध व पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के निकट पर्यवेक्षण में मंगलवार को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट/ भिक्षावृत्ति नियंत्रण यूनिट देहरादून द्वारा एनजीओ को साथ लेकर शिमला बाई पास चौक, आईएसबीटी, कारगी क्षेत्र अंतर्गत भिक्षावृत्ति करते पाए गए 4 महिलाओं को भिक्षावृत्ति प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार किया तथा भिक्षावृत्ति करते मिले 12 बच्चों को रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
कार्रवाई के दौरान एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह नेगी, महिला उप निरीक्षक अनीता नेगी, कॉन्स्टेबल रचना, कॉन्स्टेबल सहदेव त्यागी ,कांस्टेबल देवेंद्र व बचपन बचाओ आंदोलन से सुरेश उनियाल ,समर्पण संस्था से मानसी, मैक्स संस्था से जहांगीर आलम, डीपीओ कार्यालय से संपूर्णा ,जिला विधिक प्राधिकरण से समीना व चाइल्डलाइन से संगीता आदि उपस्थित रहे ।