देहरादून
राष्ट्रीय सेवा योजना(NSS) गांधी इंटर कॉलेज के सात दिवसीय शिविर के छठे दिन हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज में आयोजित विशेष शिविर में मुख्य अतिथि गढ़वाल मंडल के अपर शिक्षा निदेशक के प्रतिनिधि एवं मंडलीय कार्यक्रम समन्वयक के रूप में डॉ मदन मोहन नौडियाल अपर शिक्षा निदेशक पौड़ी गढ़वाल ने शिविर का निरीक्षण किया और स्वयंसेवीयों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक सर्वोत्तम माध्यम है जिसके द्वारा श्रमदान, जागरूकता कार्यक्रम, बौद्धिक एवम विभिन्न प्रकार की शैक्षिक ,साहित्यिक, सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन किया जाता है। साथ ही समाज में गुणवत्ता परक सुधार को युवाओं की भूमिका हेतु विशेष योगदान सुनिश्चित करना एवं छात्रों का सर्वांगीण विकास करना ही राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य है.l कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गांधी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार कौशिक ने छात्रों को परोपकार मानव जीवन का आवश्यक अंग बताया साथ ही उन्होंने एनएसएस के आदर्श वाक्य मै नहीं परंतु आप को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया तथा छात्रों को समाज एवं देश के उत्थान के लिए स्वयं को समर्पित करने का आह्वान किया। कार्यक्रम अधिकारी संजय कामबोज ने शिविर में विगत पांच दिनों में संपन्न कार्यक्रमों रेड क्रॉस, ऐड्स एवं डिजास्टर मैनेजमेंट एवं स्वच्छता आदि की विस्तृत रिपोर्ट मुख्य अतिथि अपर शिक्षा निदेशक को प्रस्तुत की l यूथ रेड क्रॉस के चेयरमैन अनिल वर्मा ,स्टेट डिजास्टर रिस्पांस टीम सदस्य सुनीता नौटियाल ,संजय काम्बोज ने भी छात्रों को संबोधित किया।इस अवसर पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गयीं।