सावधान..CPU और ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान की सफलता से उत्साह,अब पुलिस का सिपाही भी चौराहे पर करेगा चालान – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

सावधान..CPU और ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान की सफलता से उत्साह,अब पुलिस का सिपाही भी चौराहे पर करेगा चालान

देहरादून

 

अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून के निर्देशन में यातायात एवम सीपीयू द्वारा दुपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाकर वाहन संचालित करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।

वर्तमान में स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा शहर क्षेत्र अंतर्गत तिराहों / चौराहों पर स्थापित कैमरों के माध्यम से चालानी कार्रवाई की जा रही है । चूंकि समस्त चालानी कार्यवाही अब ऑनलाइन हो जाने के कारण मैनुअल चालान अब बहुत कम मात्रा में होते हैं । पूर्व में तिराहा / चौराहा पर तैनात यातायात पुलिस द्वारा लेफ्ट र्टन बाधित करने अथवा मार्ग पर अनावश्यक वाहन खड़ा करने वाले वाहनों के विरूद्ध क्लेम की कार्यवाही की जा रही थी इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून के निर्देशन में दुपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाकर वाहन संचालित करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सन्डे को यातायात एवं सीपीयू द्वारा इसी अभियान के अंतर्गत 4 घंटे में लगभग 93 चालान किए गए ।

 

इस चालानी कार्यवाही में मुख्य आकर्षण तहसील चौक पर तैनात यातायात महिला कर्मी न.205 रचना रही, जिनके द्वारा चौक पर तैनात होकर यातायात संचालन के साथ- साथ ट्रिपल राइडिंग करने वाले वाहनों पर सिर्फ 1 घंटे में ही 11 वाहनों के चालान करवाए गए। महिला कर्मी द्वारा किए गए इस कार्य की आमजन तथा उच्च अधिकारियों द्वारा प्रशंसा की गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *