देहरादून
पर्वतीय प्रदेश उत्तराखंड राज्य में पिछले 24 घंटे में रविवार को संक्रमण से कोई मौत नही हुई,केवल 19 नए मामले मिले और 53 लोग डिस्चार्ज हुए।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को उत्तराखंड में कोरोना के 18 नए मामले सामने आए और किसी मरीज की मौत नहीं हुई,5 जिलों में एक भी कोरोना संक्रमित नही मिला वहीं 5 जिलों में 1 मरीज मिला।
वहीं कोरोना रिकवरी रेट 95 .88 प्रतिशत से अधिक है और प्रदेश में अब 623 एक्टिव केस है।
बहरहाल यदि जिलावार बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में राज्य के अल्मोड़ा जिले में 00, उत्तरकाशी में 00,बागेश्वर में 00, पौड़ी में 01, देहरादून में 06,हरिद्वार में 04, नैनीताल में 00, पिथौरागढ़ में 01, यूएसनगर में 01 ,चमोली में 00,चंपावत में 00,टीहरी 01,रुद्रप्रयाग 04 नए मामले मिले।