नौ दिवसीय महाशिवपुराण पूर्णाहुति के साथ हुआ भंडारा एवम पौधरोपण – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

नौ दिवसीय महाशिवपुराण पूर्णाहुति के साथ हुआ भंडारा एवम पौधरोपण

देहरादून

पिछले 9 दिनों से चल रही महाशिवपुराण के आखिरी दिन भंडारा एवम वृक्षारोपण का आयोजन – एम डी डी ए कालोनी चंदर रोड में डालन वाला जनकल्याण समिति द्वारा शिवपुराण का आयोजन किया गया । नौ दिवसीय कथा के समापन पर भंडारा एवम वृक्षारोपण का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर डालनवाला जन कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रवीण (टीटू)त्यागी ने कहा कि व्यास आचार्य विजेंद्र प्रसाद ममगाई के द्वारा शिव पुराण का सुंदर ढंग से वर्णन किया गया जिससे श्रोता अंतिम समय तक कथा श्रवण करता रहा,नौ दिवसीय कथा के दौरान महामृत्युंजय जाप एवम पार्थिव शिवलिंगों का पूजन किया गया। कथा उपरांत ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोचारण के साथ हवन में आहुति दी गई ।

जिस के माध्यम से खुशहाली विश्व कल्याण की कामना की गई वहीं वृक्षारोपण द्वारा वातावरण को शुद्ध रखने प्राण वायु के लिए पौधा रोपण किया गया जिसमें पूर्व काबीना मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने पौधारोपण किया। इस मौके पर उनके साथ महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा अशोक वर्मा महेश जोशी पूर्व पार्षद आनंद त्यागी पार्षद प्रवेश त्यागी पूर्व पार्षद मूर्ति देवी , डा आर एस त्यागी रिपु दमन सिंह,सुनील जायसवाल,राम सिंह बिष्ट, हिम फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय बहुगुणा,टीकाराम पांडे,राजेन्द्र मिश्रा,रोबिन त्यागी,रविन्द्र रावत,अकबर सिंह नेगी,पुनम,शशिबाला कनोजिया आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *