कांग्रेस सेवादल ने रूस-यूक्रेन युद्ध में जान गवाने वाले मासूम बच्चों व आम नागरिकों को श्रद्धांजलि देने तथा विश्व शांति के लिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन से निकाली यात्रा।

देहरादून

 

रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में जान गवाने वाले मासूम बच्चों व आम नागरिकों को श्रद्धांजलि देने तथा विश्व शांति के लिए कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने गांधी टोपी पहन प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन से गांधी पार्क तक निकाली यात्रा।

राष्ट्रीय तिरंगा यात्रा निकालकर महानगर कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष राजकुमार यादव की अध्यक्षता में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर आधे घंटे का मौन उपवास रखकर रूस – यूक्रेन बीच चल रहे युद्ध में जान गवाने वालो मासूम बच्चों को श्रद्धांजलि दी तथा से भारत सरकार से तत्काल युद्ध विराम कराये जाने की मांग की है , आज प्रातः 11-15 पर पीसीसी से राष्ट्रीय तिरंगा यात्रा शुरू की गई।

 

गांधी पार्क में बापू की प्रतिमा पर सांकेतिक मौन उपवास में सेवादल के कार्यकर्ता भारी धूप में शांत बैठे रहें , मौन समाप्ति के बाद 2 मिनट का मौन रखकर सभी कार्यकर्ताओं ने भारत माता जी जय हो , वन्दे मातरम के नारे लगाते हुये महादेव शंकर से बाकी लोगो का जीवन बचाने की प्रार्थना की इस अवसर पर राजेश रस्तौगी ने कहा कि राजधानी देहरादून में जल्दी विश्व शांति के लिए कांग्रेस सेवा दल एक यज्ञ का आयोजन करेगा ,प्रदेश उपाध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने कहा कि जिन लोगों ने चुनावी हार के कारण अपने पदों से इस्तीफे दिए थे।

 

कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी भाई देसाई व जौन प्रभारी डॉ अमरजीत सिंह ने उनके इस्तीफे निरस्त कर दिये , प्रदेश सचिव पीयूष गौड़ ने कहा कि कांग्रेस सेवा दल के कार्यक्रम लगातार जारी रहेंगे , इस अवसर पर ललित थपलियाल , कृष्ण पाल सिंह, अमित कुमार ,मंजू रानी चौहान , उदिमा टोलिया, गुड्डी मनराल, मोहन सैनी ,जनक राज जोशी ,संदीप भंडारी,सुशील कुमार , विजेंद्र बिष्ट आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.