Big breaking..उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में लगा एक हफ्ते का कोविड कर्फ़्यू

देहरादून

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना के हव्वे आखिर कर्फ्यू की स्थिति पैदा कर ही दी। अभी सरकार ने जिलाधिकारिओं को लॉक डाउन लगाने के अधिकार दिये ही थे और इधर कर्फ़्यू लग ही गया।

हालांकि फिलहाल कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने देहरादून नगर निगम और छावनी परिषद गढीकैन्ट, क्लेमेंन्टाउन क्षेत्र अन्तर्गत 26 अप्रेल सोमवार सांय 7 बजे से 3 मई की सुबह 5 बजे तक कोविड कर्फ्यू लगाये जाने के आदेश जारी किये हैं।

जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि इस अवधि में आवश्यक वस्तुओं से जुडी दुकानों, सेवाओं को छूट रहेगी। दुकानें 4 बजे तक खुली रह सकेंगी। कोविड कर्फ्यू के दौरान निजी वाहनों का आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। शादी समारोह में 50 और अन्तिम संस्कार में 20 लोगों के सम्मलित हो सकेंगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.