Big breaking..स्कूल फीस में कटौती संभव, शिक्षा मंत्री ने दिए राहत के संकेत,लेकिन तीसरी बार के आदेश से पेरन्ट्स कन्फ्यूज़

देहरादून
लगातार उठ रही मांग के बीच सरकार ने अभिभावकों को बड़ी राहत देने के संकेत दिए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने राज्य के सभी प्राइवेट स्कूलों को लॉक डाउन के दौरान छात्रों की फीस में कटौती करने के लिए कहा है। राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने आज इस विषय पर मुख्य सचिव सहित सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कोई भी स्कूल लॉकडाउन के दौरान किसी भी छात्र से ट्यूशन फीस के अलावा कोई अन्य फीस नही लेगा। उन्होंने कहा कि स्कूल लॉकडाउन के दौरान ट्रांस्पोर्टेशन फीस, कंप्यूटर फीस, स्पोर्ट्स फीस, व अन्य किसी मद में फीस चार्ज न करें। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से इस आदेश का सख्ती से अनुपालन कराने को भी कहा है।
वहीं कुछ स्कूलों द्वारा एनसीईआरटी के अतिरिक्त प्राइवेट प्रकाशन की पुस्तकें खरीदने के लिए छात्रों पर दबाव बनाने की सूचना पर मंत्री ने नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि स्कूलों के सिलेबस में सिर्फ एनसीईआरटी की पुस्तकें ही लगाई जाएंगी। ऐसा न करने वाले स्कूलों की मान्यता रद्द की जाएगी।
लेकिन आम अभिभावक जहां एक ओर इस कटौति से खुश दिख रहा है वही वो ये सोचकर परेशान भी है पता नही कल ही सरकार इस आदेश को भी वापस न ले ले।क्योंकि पहले भी इसी विभाग के आदेश को सरकार ने वापस लिया था।जिसमे पहले लॉक डाउन के दौरान फीस न लिए जाने के फैसले को पलटकर फीस लेने की बात की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.