स्कूटी बाइक भिड़ंत में बाइक सवार की मौत – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

स्कूटी बाइक भिड़ंत में बाइक सवार की मौत

देहरादून

पथरीबाग क्षेत्र में एक स्कूटी व मोटर साइकिल की आमने-सामने भिडंत हो गयी। मोटर साइकिल सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया है। सूचना पर थाना पटेलनगर पुलिस द्वारा मौके पर घायल युवक को उपचार हेतु नजदीक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचान निरंजन पुत्र विनोद निवासी: निरंजनपुर(18) के रूप में हुई। घटना के सम्बन्ध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक युवक काफी तेज गति से बाइक चलाते हुए SGRR स्कूल की ओर आ रहा था तभी उक्त मोटर साइकिल अनियंत्रित हो कर सामने से आ रही एक्टिवा स्कूटी से टकरा गयी। पुलिस द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से दोनो वाहनों को थाने पर लाकर खडा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.